ETV Bharat / international

कोरोना से मौतों का असली आंकड़ा छिपा रहा है चीन : निक्की हेली - covid 19 cases not accurate

भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निक्की हेली ने कहा है कि चीन कोरोना वायरस के आंकड़ों को लेकर पूरी दुनिया को गुमराह करने में लगा हुआ है. उसके द्वारा जारी किए गए आंकड़ें निश्चितरूप से गलत हैं. पढ़ें पूरी खबर...

निक्की हेल
निक्की हेल
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:57 AM IST

वॉशिंगटन : भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निक्की हेली ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना वायरस के आंकड़ों को छिपा रहा है. दुनिया में सबसे अधिक आबादी चीन की है. वहां पर कोरोना से 82 हजार लोग संक्रमित हुए और 3300 लोगों की ही मौत हुई. निश्चित रूप से यह आंकड़ा सही नहीं है.

इससे पहले अमेरिका की केंद्रीय जांच एजेंसी (सीआईए) ने ह्वाइट हाउस को चीन द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों पर भरोसा न करने की सलाह दी थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बुधवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्हें चीन के आंकड़ों पर भरोसा नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'चीन जैसे 1.5 अरब की आबादी वाले देश में कोरोना वायरस के केवल 82,000 मामले आए और 3,300 लोगों की मौत हुई. यह साफ तौर पर सच नहीं हैं.'

गौरतलब है कि अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 2,45,000 के पार चली गई और इस संक्रमण के कारण 5,800 लोगों की मौत हो गई है.

हेली ने कहा, चीन बाकी दुनिया को वायरस से लड़ने में मदद करने के बजाय अपनी साख की अधिक चिंता करता है.

ऐसी खबरें आई हैं कि सीआईए चीन में कोविड-19 के आंकड़ों का स्वतंत्र आकलन कर रहा है और उसने ह्वाइट हाउस को चीन द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों पर भरोसा न करने की सलाह दी है.

पढ़ें : कोविड-19 : भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद को अस्पताल से मिली छुट्टी

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, मुख्य भूभाग पर कोविड-19 के कुल 81,589 मामले दर्ज किए गए और इस बीमारी से 3,318 लोगों की मौत हो गई.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा था कि चीनी आंकड़ों की पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं है.

वॉशिंगटन : भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निक्की हेली ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना वायरस के आंकड़ों को छिपा रहा है. दुनिया में सबसे अधिक आबादी चीन की है. वहां पर कोरोना से 82 हजार लोग संक्रमित हुए और 3300 लोगों की ही मौत हुई. निश्चित रूप से यह आंकड़ा सही नहीं है.

इससे पहले अमेरिका की केंद्रीय जांच एजेंसी (सीआईए) ने ह्वाइट हाउस को चीन द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों पर भरोसा न करने की सलाह दी थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बुधवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्हें चीन के आंकड़ों पर भरोसा नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'चीन जैसे 1.5 अरब की आबादी वाले देश में कोरोना वायरस के केवल 82,000 मामले आए और 3,300 लोगों की मौत हुई. यह साफ तौर पर सच नहीं हैं.'

गौरतलब है कि अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 2,45,000 के पार चली गई और इस संक्रमण के कारण 5,800 लोगों की मौत हो गई है.

हेली ने कहा, चीन बाकी दुनिया को वायरस से लड़ने में मदद करने के बजाय अपनी साख की अधिक चिंता करता है.

ऐसी खबरें आई हैं कि सीआईए चीन में कोविड-19 के आंकड़ों का स्वतंत्र आकलन कर रहा है और उसने ह्वाइट हाउस को चीन द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों पर भरोसा न करने की सलाह दी है.

पढ़ें : कोविड-19 : भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद को अस्पताल से मिली छुट्टी

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, मुख्य भूभाग पर कोविड-19 के कुल 81,589 मामले दर्ज किए गए और इस बीमारी से 3,318 लोगों की मौत हो गई.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा था कि चीनी आंकड़ों की पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.