ETV Bharat / international

चीन की आक्रामकता के बावजूद पीछे नहीं हटेगा भारत : निक्की हेली

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:25 PM IST

भारत में चीन से संबंधित 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसको लेकर भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत दिखा रहा कि वह चीनी आक्रामकता के बावजूद पीछे नहीं हटेगा.

Nikki Haley on india china dispute
फाइल फोटो

वॉशिंगटन : भारत में चीन से संबंधित 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाए जाने जाने के कुछ ही दिन बाद अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने कहा है कि भारत लगातार दिखा रहा है कि वह चीनी आक्रामकता के बावजूद पीछे नहीं हटेगा.

हेली ने बुधवार को ट्वीट किया, 'यह देखकर अच्छा लगा कि भारत ने चीनी कंपनियों के मालिकाना हक वाले 59 लोकप्रिय एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें टिकटॉक जैसे एप भी शामिल हैं, जिनके लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है.'

चीन से संबंध रखने वाले एप पर प्रतिबंध लगाए जाने के भारत के फैसले का अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी स्वागत किया. पोम्पिओ ने कहा कि इससे 'भारत की सम्प्रभुता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी.'

  • Good to see India ban 59 popular apps owned by Chinese firms, including TikTok, which counts India as one of its largest markets. India is continuing to show it won’t back down from China’s aggression. https://t.co/vf3i3CmS0d

    — Nikki Haley (@NikkiHaley) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मामले पर पोम्पिओ के बयान के कुछ ही घंटों बाद हेली ने ट्वीट किया, 'भारत लगातार यह दर्शा रहा है कि वह चीन की आक्रामकता के बावजूद पीछे नहीं हटेगा.'

इसके अलावा रिपब्लिकन पार्टी के सांसद मार्को रुबियो ने भी चीनी एप पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले का समर्थन किया है.

भारत ने चीन से संबंध रखने वाले 59 एप पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया था. इनमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे एप भी शामिल हैं. सरकार ने कहा है कि यह एप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं.

पढ़ें-मेड इन चाइना को रातों-रात रोकने से मेड इन इंडिया रुक जाएगा : संजय जोशी

यह प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाए गए हैं.

वॉशिंगटन : भारत में चीन से संबंधित 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाए जाने जाने के कुछ ही दिन बाद अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने कहा है कि भारत लगातार दिखा रहा है कि वह चीनी आक्रामकता के बावजूद पीछे नहीं हटेगा.

हेली ने बुधवार को ट्वीट किया, 'यह देखकर अच्छा लगा कि भारत ने चीनी कंपनियों के मालिकाना हक वाले 59 लोकप्रिय एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें टिकटॉक जैसे एप भी शामिल हैं, जिनके लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है.'

चीन से संबंध रखने वाले एप पर प्रतिबंध लगाए जाने के भारत के फैसले का अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी स्वागत किया. पोम्पिओ ने कहा कि इससे 'भारत की सम्प्रभुता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी.'

  • Good to see India ban 59 popular apps owned by Chinese firms, including TikTok, which counts India as one of its largest markets. India is continuing to show it won’t back down from China’s aggression. https://t.co/vf3i3CmS0d

    — Nikki Haley (@NikkiHaley) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मामले पर पोम्पिओ के बयान के कुछ ही घंटों बाद हेली ने ट्वीट किया, 'भारत लगातार यह दर्शा रहा है कि वह चीन की आक्रामकता के बावजूद पीछे नहीं हटेगा.'

इसके अलावा रिपब्लिकन पार्टी के सांसद मार्को रुबियो ने भी चीनी एप पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले का समर्थन किया है.

भारत ने चीन से संबंध रखने वाले 59 एप पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया था. इनमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे एप भी शामिल हैं. सरकार ने कहा है कि यह एप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं.

पढ़ें-मेड इन चाइना को रातों-रात रोकने से मेड इन इंडिया रुक जाएगा : संजय जोशी

यह प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.