वॉशिंगटन : अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 52 हजार नए मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़े जॉन हॉपकिंस की नवीनतम रिपोर्ट में जारी किए गए हैं.
वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते हुए देख रहा है. इससे मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. अमेरिका में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, जिससे अमेरिका कोरोना मामलों में शीर्ष पर बना हुआ है.
पढ़ें :- दुनियाभर में 5.18 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
बता दें कि आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा भी पांच लाख के पार जा पहुंचा है.
कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में ही है. अमेरिका में कुल 2,779,953 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 1,164,680 लोग ठीक हो गए हैं. इसके अलावा 130,798 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.