वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की एक स्वतंत्र समीक्षा में पाया गया है कि अफगानिस्तान में जंग के अंतिम दिनों में काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में बेगुनाह नागरिकों और बच्चों की मौत का कारण कोई कदाचार या लापरवाही नहीं थी. इसलिए उसने किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश नहीं की.
एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि वायु सेना के लेफ्टिनेंट जनरल सैमी सेड द्वारा की गई समीक्षा में संचार और लक्ष्य की पहचान करने तथा पुष्टि करने में गड़बड़ी की बात कही गई है. अधिकारी के मुताबिक, नागरिकों की मौतों को रोकने के लिए विवेकपूर्ण उपायों के बावजूद हमला गलती से हो गया. बहरहाल, उनकी रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है.
सेड को 29 अगस्त को एक कार पर ड्रोन से हमला किए जाने के मामले की जांच के लिए कहा गया था. इस कार में जेमरई अमहदी और सात बच्चों सहित उनके परिवार के नौ सदस्य सवार थे. हमले में सभी की मौत हो गई थी. अहमदी (37) अमेरिका के एक मानवीय सहायता संगठन के लिए लंबे वक्त से काम कर रहे थे.
(पीटीआई-भाषा)