नई दिल्ली : अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से एक बड़ी खबर सामने आई है. पता चला है कि शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद करीब 100 से 200 नेशनल गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूत्रों से पता चला है कि यह आकड़ा बढ़ भी सकता है.
पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 14,256 नए मामले, 152 मौतें
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी के चलते जो बाइडेन के सुरक्षाकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. बता दें, जो बाइडेन के शपथ ग्रहण के समय 25, 000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जो बाइडेन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.