ETV Bharat / international

NASA ने खींची चंद्रयान-2 के लैंडिंग प्लेस की तस्वीरें - चंद्रयान-2 के लैंडिंग प्लेस की तस्वीरें

हाल ही में भारत चांद के साउथ पोल पर विक्रम लैंडर को पहुंचाने में मात्र 2.1 किमी की दूरी से पीछे रह गया था. लेकिन नासा ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने उस जगह की तस्वीरें ली हैं जहां भारत द्वारा सॉफ्ट लैंडिंग कराई जानी थी. जानें NASA के LRO मिशन के वैज्ञानिक ने इस संबंध में क्या कुछ कहा...

नासा ने खींची चंद्रयान-2 के लैंडिंग प्लेस की तस्वीरें
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:38 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:38 AM IST

ह्यूस्टनः चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर से फिर संपर्क स्थापित करने का समय नजदीक आ गया है. नासा के मून ऑर्बिटर ने चांद के उस हिस्से की तस्वीरें खींची हैं, जहां भारत ने अभियान के तहत सॉफ्ट लैंडिंग कराने की कोशिश की थी.

इस बात की पुष्टि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने गुरुवार को की है.

नासा के LRO ने ली तस्वीरें
नासा का लूनर रिकॉनिसंस ऑर्बिटर (LRO) अंतरिक्षयान ने 17 सितंबर को चंद्रमा के अनछुए दक्षिणी ध्रुव के पास से गुजरा. इस दौरान उसने वहां की कई तस्वीरें ली, जहां विक्रम ने उतरने का प्रयास किया था.

LRO मिशन के साइंटिस्ट ने क्या कहा
एलआरओ मिशन के डिप्टी प्रोजेक्ट साइंटिस्ट जॉन कैलर ने एक बयान में कहा कि इसने विक्रम के उतरने वाले स्थान के ऊपर से उड़ान भरी.

लैंडर से फिर साधा जाएगा संपर्क
लैंडर से 21 सितंबर को संपर्क साधने का फिर प्रयास किया जाएगा.

पढ़ेंः चंद्रयान-2 : लैंडर विक्रम से संपर्क टूटा, पीएम मोदी ने कहा- be courageous

तस्वीरों का होगा विश्लेषण
सीनेट डॉट कॉम ने एक बयान में कैली के हवाले से कहा, एलआरओसी टीम इन नयी तस्वीरों का विश्लेषण करेगी और पहले की तस्वीरों से उनकी तुलना कर यह देखेगी कि क्या लैंडर नजर आ रहा है. (यह छाया में या तस्वीर में कैद इलाके के बाहर हो सकता है).

शाम के समय गुजरा था ऑर्बिटर
रिपोर्ट में कहा गया है कि नासा इन छवियों का विश्लेषण, प्रमाणीकरण और समीक्षा कर रहा है. उस वक्त चंद्रमा पर शाम का समय था जब ऑर्बिटर वहां से गुजरा था. इस बात का मतलब है कि इलाके का ज्यादातर हिस्सा बिंब में कैद हुआ होगा.

लैंडर का टूटा था संपर्क
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चंद्रयान-2 के विक्रम मॉड्यूल का सात सितंबर को चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने का प्रयास किया था. लेकिन यह तय योजना के मुताबिक पूरा नहीं हो पाया था.

लैंडर का आखिरी क्षण में जमीनी केंद्रों से संपर्क टूट गया था.

तस्वीरें होंगी शेयर
नासा के एक प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि इसरो के विश्लेषण को साबित करने के लिए अंतरिक्ष एजेंसी चंद्रयान-2 विक्रम लैंडर के लक्षित इलाके की पहले और बाद में ली गई तस्वीरों को शेयर करेगी.

ह्यूस्टनः चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर से फिर संपर्क स्थापित करने का समय नजदीक आ गया है. नासा के मून ऑर्बिटर ने चांद के उस हिस्से की तस्वीरें खींची हैं, जहां भारत ने अभियान के तहत सॉफ्ट लैंडिंग कराने की कोशिश की थी.

इस बात की पुष्टि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने गुरुवार को की है.

नासा के LRO ने ली तस्वीरें
नासा का लूनर रिकॉनिसंस ऑर्बिटर (LRO) अंतरिक्षयान ने 17 सितंबर को चंद्रमा के अनछुए दक्षिणी ध्रुव के पास से गुजरा. इस दौरान उसने वहां की कई तस्वीरें ली, जहां विक्रम ने उतरने का प्रयास किया था.

LRO मिशन के साइंटिस्ट ने क्या कहा
एलआरओ मिशन के डिप्टी प्रोजेक्ट साइंटिस्ट जॉन कैलर ने एक बयान में कहा कि इसने विक्रम के उतरने वाले स्थान के ऊपर से उड़ान भरी.

लैंडर से फिर साधा जाएगा संपर्क
लैंडर से 21 सितंबर को संपर्क साधने का फिर प्रयास किया जाएगा.

पढ़ेंः चंद्रयान-2 : लैंडर विक्रम से संपर्क टूटा, पीएम मोदी ने कहा- be courageous

तस्वीरों का होगा विश्लेषण
सीनेट डॉट कॉम ने एक बयान में कैली के हवाले से कहा, एलआरओसी टीम इन नयी तस्वीरों का विश्लेषण करेगी और पहले की तस्वीरों से उनकी तुलना कर यह देखेगी कि क्या लैंडर नजर आ रहा है. (यह छाया में या तस्वीर में कैद इलाके के बाहर हो सकता है).

शाम के समय गुजरा था ऑर्बिटर
रिपोर्ट में कहा गया है कि नासा इन छवियों का विश्लेषण, प्रमाणीकरण और समीक्षा कर रहा है. उस वक्त चंद्रमा पर शाम का समय था जब ऑर्बिटर वहां से गुजरा था. इस बात का मतलब है कि इलाके का ज्यादातर हिस्सा बिंब में कैद हुआ होगा.

लैंडर का टूटा था संपर्क
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चंद्रयान-2 के विक्रम मॉड्यूल का सात सितंबर को चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने का प्रयास किया था. लेकिन यह तय योजना के मुताबिक पूरा नहीं हो पाया था.

लैंडर का आखिरी क्षण में जमीनी केंद्रों से संपर्क टूट गया था.

तस्वीरें होंगी शेयर
नासा के एक प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि इसरो के विश्लेषण को साबित करने के लिए अंतरिक्ष एजेंसी चंद्रयान-2 विक्रम लैंडर के लक्षित इलाके की पहले और बाद में ली गई तस्वीरों को शेयर करेगी.

ZCZC
PRI GEN INT
.HOUSTON FGN55
NASA-CHANDRAYAAN-2NDLD IMAGES
NASA captures images of Chandrayaan-2's Moon landing site: Official
(Eds: Updating with fresh inputs)
         Houston, Sep 19 (PTI) As the deadline to re-establish communication with Chandrayaan 2's Vikram lander nears, NASA's Moon orbiter has captured images of the lunar region where the Indian mission made an unsuccessful attempt to soft-land, a senior official with the US space agency confirmed on Thursday.
         NASA's Lunar Reconnaissance Orbiter (LRO) spacecraft has snapped a series of images during its flyby on September 17 of Vikram's attempted landing sight near the Moon's uncharted south pole.
         Grey Hautaluoma, Senior Communications Team Lead at NASA told PTI in an email that "the LRO images are still being processed."
         The probability of establishing contact with the lander has a deadline of September 21 because after that the Moon region will enter into a lunar night.
         LRO deputy project scientist John Keller shared a statement confirming that the orbiter's camera captured the images, according to a report in cnet.com.
         "The LROC team will analyse these new images and compare them to previous images to see if the lander is visible (it may be in shadow or outside the imaged area)," Keller was quoted as saying in the statement.
         NASA is validating, analysing and reviewing the images. It was near lunar dusk when the orbiter passed over, meaning large parts of the area were in shadow, the report said.
         According to the Indian Space Research Organisation (ISRO), the lander Vikram and rover Pragyan were supposed to be functional only for 14 days from the day of their touchdown.
         At the start of the mission, ISRO said the mission life of the lander and the rover will be one lunar day which is equal to 14 Earth days, whereas that of the orbiter will be one Earth year.
         The nights on the Moon can be very cold, especially in the south polar region where Vikram is lying. Temperatures could drop to as low as minus 200 degrees Celsius during the lunar night.
         The instruments aboard the lander are not designed to withstand that kind of temperature. The electronics would not work and would get permanently damaged.
         Therefore, if no connection is established in the next two days, ISRO may have to give up the hope to establish connection with the lander.
         In the early hours of September 7, ISRO's plan to soft land Chandrayaan-2's Vikram module on the lunar surface did not go as per script.
         The lander lost communication with ground stations during its final descent. ISRO officials said that the orbiter of Chandrayaan-2 remained healthy and safe.
         A NASA spokesperson had earlier said that the space agency will share any before and after flyover imagery of the area around the targeted Chandrayaan-2 landing site to support analysis by ISRO. PTI SAR VIS GSN
AKJ
09192030
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.