वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के अपने आरोपों को एक बार फिर दोहराते हुए अपने समर्थकों से कहा कि उनकी लड़ाई अमेरिकी लोगों के इस चुनाव और भविष्य में होने वाले चुनावों पर भरोसा कायम रखने के लिए है.
व्हाइट हाउस में क्रिसमस पार्टी के दौरान ट्रंप ने अपने समर्थकों ने कहा कि चुनाव के कुछ दिन बाद ही, हमने देखा कि एक विजेता घोषित करने के गुप्त रूप से कई प्रयास शुरू हो गए, जबकि कई प्रमुख राज्यों में मतगणना चल रही थी. संवैधानिक प्रक्रिया को चलने देना चाहिए. हर वैध मत की गिनती हो और एक भी अवैध मत की गिनती न हो, हम यह सुनिश्चित करके मतों की सच्चाई की रक्षा करेंगे.
ट्रंप ने कहा कि यह केवल उन 7.4 करोड़ अमेरिकी लोगों के सम्मान के लिए नहीं है, जिन्होंने मुझे वोट दिया, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए है कि अमेरिकी लोग इन चुनाव और भविष्य के सभी चुनाव पर विश्वास कर सकें.
पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अब तक का सबसे असुरक्षित चुनाव : ट्रंप
अमेरिकी में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे. इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को विजेता घोषित किया जा चुका है, लेकिन ट्रंप ने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है.