लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया की एक अदालत ने अपनी तीन साल की बेटी की हत्या के मामले में 25 साल जेल की सजा सुनाई है. महिला ने भूत-पिशाच भगाने के लिए अपनी बेटी को 10 घंटे तक गर्म कार में रखकर उसकी हत्या कर दी थी.
अधिकारियों ने बताया कि महिला ने अपने बेटी को भूत-पिशाच से मुक्त करने के लिए उसे गर्म कार में रखा था.
सैक्रामेंटो में जिला अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि जून में एंजेला फाकिन को माइया की हत्या का दोषी ठहराया गया और गत शुक्रवार को सजा सुनाई गई.
फाकिन के मंगेतर उन्तवन स्मिथ पर भी इस मामले में आरोप लगाए गए और उस पर मुकदमा चल रहा है.
पढ़ें-अमेरिका में 10 साल पहले लापता हुआ था युवक, अब बंद दुकान में मिला शव
अधिकारियों ने बताया कि फाकिन और उसका मंगेतर फरवरी 2016 में कैलिफोर्निया आए थे और अपनी कार में रह रहे थे.
उन्होंने बताया कि जून 2017 में दोनों ने माइया को प्रचंड गर्मी में रखा.
अभियोजकों ने बताया कि एक बार तो उसे करीब साढ़े चार घंटों तक कार में छोड़ दिया गया और अगले दिन करीब साढ़े नौ घंटों तक रखा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
अभियोजकों ने बताया कि माइया की मौत के बाद फाकिन ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों को बताया कि वह और स्मिथ माइया को भूत-पिशाच से बचाने की कोशिश कर रहे थे.