संयुक्त राष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समग्र सुधारों के अभाव में संयुक्त राष्ट्र भरोसे की कमी के संकट का सामना कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुलाई गई महासभा की उच्च स्तरीय बैठक में सोमवार को अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार की मांग ऐसे वक्त की, जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्वाचित अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो वर्ष का कार्यकाल एक जनवरी 2021 से शुरू होने जा रहा है.
पुराने स्वरूप से आज की चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते
मोदी ने कहा कि हम पुराने हो चुके स्वरूप के साथ आज की चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते. संयुक्त राष्ट्र के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक अग्रगामी राजनीतिक संकल्प अपनाया, जिसमें आतंकवाद से निपटने के लिए तंत्र को मजबूत करने, बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार करने, समावेशी विकास और कोविड-19 महामारी जैसी चुनौतियों से निपटने की बेहतर तैयारी का आह्वान किया गया.
सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया
मोदी ने कहा कि इस संकल्प में संयुक्त राष्ट्र में सुधार की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया है. उन्होंने कहा कि आज परस्पर जुड़े हुए विश्व में और बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है, जो मौजूदा यथार्थ को दर्शाए, सभी पक्षकारों की बात रखे, समकालीन चुनौतियों का समाधान दे और मानव कल्याण पर ध्यान दे. उन्होंने कहा कि भारत इस दिशा में अन्य देशों के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है.
बदलते वक्त के साथ बदलने की आवश्यकता
सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए भारत दशकों से चले आ रहे प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और उसने कई बार कहा है कि 1945 में स्थापित ढांचा 21वीं सदी के समसामयिक यथार्थ को प्रतिबिंबित नहीं करता है और वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए अनुपयुक्त है. उन्होंने कहा कि हमारी कार्यप्रणाली को बदलते वक्त के साथ बदलने और रफ्तार पकड़ने की आवश्यकता है. हम महासचिव द्वारा किए जा रहे सुधारों का समर्थन करते हैं. हम संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख निकायों में से तीन के सुधारों की अपनी बात दोहराते हैं. हम सुरक्षा परिषद के सुधार पर चर्चाओं में नई जान फूंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं और महासभा में नई ऊर्जा भरने और आर्थिक तथा सामाजिक परिषद को मजबूत करने के लिए काम जारी रखेंगे.
संयुक्त राष्ट्र अभियानों में योगदान देने वाले सैनिकों को याद किया
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में संयुक्त राष्ट्र अभियानों में योगदान देने वाले सभी सैनिकों को भी याद किया. गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में सबसे अधिक योगदान भारत का ही रहा है. पिछले छह दशकों में संयुक्त राष्ट्र के 71 शांति मिशन में से 50 में भारत के 2,00,000 से अधिक सैनिकों ने योगदान दिया. पिछले 70 साल में मिशन के दौरान किसी अन्य देश की तुलना में भारत के सबसे अधिक सैनिक शहीद भी हुए हैं.
वसुधैव कुटुम्बकम का किया जिक्र
मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कहा कि 75 वर्ष पहले युद्ध के साये में उम्मीद की एक किरण फूटी थी. मानव इतिहास में पहली बार पूरे विश्व के लिए एक संगठन का गठन किया गया था. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संस्थापकों में से एक पक्ष के तौर पर भारत उस श्रेष्ठ दृष्टिकोण का हिस्सा था, जो भारत के वसुधैव कुटुम्बकम के दर्शन को प्रतिबिंबित करता है, जो समूची रचनाओं को एक परिवार के रूप में देखता है.
मूल मिशन अभी अधूरा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की वजह से ही आज हमारा देश एक बेहतर स्थान पर है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बहुत कुछ हासिल किया गया है, लेकिन मूल मिशन अभी अधूरा है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल में प्रधानमंत्री मोदी के पहले से रिकॉर्ड भाषण की प्रस्तावना दी. सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को पांच स्थायी सदस्यों में से चार देशों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस का व्यापक समर्थन है.