वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की मतगणना हो रही है. मतगणना के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह झड़प ह्वाइट हाउस के करीब हुई है.
दरअसल, प्रदर्शनकारी चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. यह झड़प वॉशिंगटन डीसी के बीएलएम प्लामा में हुई है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका चुनाव के शुरुआती परिणाम- बाइडेन को 98 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप को 80
चुनावी परिणामों का इंतजार कर रहे प्रदर्शनकारी गाना गाना रहे थे और डांस कर रहे थे, जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: कमला हैरिस की जीत के लिए उनके गांव में विशेष पूजा