ETV Bharat / international

मेक्सिको में अवैध रूप से रह रहे 311 भारतीयों को स्वदेश लौटाया गया - मेक्सिको में अवैध भारतीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी वक्त से मेक्सिको पर प्रवासी नीति सख्त करने का दबाव बना रहे हैं. इसके चलते मेक्सिको में अवैध तरीके से रह रहे 311 भारतीयों को स्वदेश लौटा दिया गया है . जानें क्या है पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 5:16 PM IST

नई दिल्ली : मेक्सिको में अवैध तरीके से रह रहे 311 भारतीयों को स्वदेश भेजने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. टोलुबा सिटी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए अवैध प्रवासियों को रवाना कर दिया गया है.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी वक्त से मेक्सिको पर प्रवासी नीति सख्त करने का दबाव बना रहे हैं.

बता दें, अमेरिका से बढ़ते दबाव के बाद अपनी सीमा में अवैध रूप से घुसने वाले लोगों पर लगाम लगाने के प्रयास में मेक्सिको ने ये कदम उठाया है.

मेक्सिको के आव्रजन अधिकारियों ने पहली बार देश के विभिन्न हिस्सों से 311 भारतीयों को भारत भेजा है.

मेक्सिको के अप्रवासन सूत्रों ने बताया कि ये सभी लोग गैरकानूनी तरीके से मेक्सिको पहुंचे थे. इसके लिए उन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय एजेंटों की मदद ली थी.

एक वरिष्ठ अप्रवासन अधिकारी ने जानकारी दी है कि ये लोग एजेंटों की मदद से निजी एयरलाइन से उड़ान भर कर मेक्सिको पहुंचे थे. अधिकारी ने यह भी बताया कि ऐसा करने के लिए एजेंट ने प्रति व्यक्ति 25-30 लाख रुपये लिये थे.

ये भी पढ़ें : अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर ट्रंप ने खड़ी की दीवार, लोगों ने लगाए झूले

आपको बता दें, मेक्सिको से लौटाये गये भारतीय नागरिकों की प्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचेगी.

एक अन्य अप्रवासन अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे भारतीयों से पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

अहम बात ये है कि मेक्सिको से वापस भेजे गये लोगों में अधिकतर भारतीय पंजाब के रहने वाले हैं. इनमें एक महिला और 310 पुरुष शामिल हैं.

नई दिल्ली : मेक्सिको में अवैध तरीके से रह रहे 311 भारतीयों को स्वदेश भेजने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. टोलुबा सिटी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए अवैध प्रवासियों को रवाना कर दिया गया है.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी वक्त से मेक्सिको पर प्रवासी नीति सख्त करने का दबाव बना रहे हैं.

बता दें, अमेरिका से बढ़ते दबाव के बाद अपनी सीमा में अवैध रूप से घुसने वाले लोगों पर लगाम लगाने के प्रयास में मेक्सिको ने ये कदम उठाया है.

मेक्सिको के आव्रजन अधिकारियों ने पहली बार देश के विभिन्न हिस्सों से 311 भारतीयों को भारत भेजा है.

मेक्सिको के अप्रवासन सूत्रों ने बताया कि ये सभी लोग गैरकानूनी तरीके से मेक्सिको पहुंचे थे. इसके लिए उन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय एजेंटों की मदद ली थी.

एक वरिष्ठ अप्रवासन अधिकारी ने जानकारी दी है कि ये लोग एजेंटों की मदद से निजी एयरलाइन से उड़ान भर कर मेक्सिको पहुंचे थे. अधिकारी ने यह भी बताया कि ऐसा करने के लिए एजेंट ने प्रति व्यक्ति 25-30 लाख रुपये लिये थे.

ये भी पढ़ें : अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर ट्रंप ने खड़ी की दीवार, लोगों ने लगाए झूले

आपको बता दें, मेक्सिको से लौटाये गये भारतीय नागरिकों की प्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचेगी.

एक अन्य अप्रवासन अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे भारतीयों से पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

अहम बात ये है कि मेक्सिको से वापस भेजे गये लोगों में अधिकतर भारतीय पंजाब के रहने वाले हैं. इनमें एक महिला और 310 पुरुष शामिल हैं.

ZCZC
PRI GEN INT
.MEXICOCITY FGN6
MEXICO-INDIANS-DEPORT
Mexico deports 311 Indians
         Mexico City, Oct 17 (PTI) In a first, Mexico's migration authorities deported 311 Indians, including a woman, from various parts of the country amidst its stepped up efforts to check people illegally crossing its borders following pressure from the US.
         According to a press release issued by the National Migration Institute (INM) on Wednesday, the Indian nationals, who did not have a condition of regular stay in the country, were deported from the Toluca City International Airport on a Boeing 747 aircraft to New Delhi.
         The people were presented to the immigration authority in the states of Oaxaca, Baja California, Veracruz, Chiapas, Sonora, Mexico City, Durango and Tabasco, it said.
         The move comes after US President Donald Trump in June threatened tariffs on all Mexican imports if the country did not put a check on people entering America through Mexico's borders.
         Mexico had agreed to boost up security on the border and expand its policy of taking back migrants.
         "This was carried out, thanks to the excellent communication and coordination with the Embassy of that Asian country, with which the recognition and return of these citizens was worked, under strict adherence to the Migration Law and its Regulations," the statement said.
         The deportees, who are accompanied by the Federal Migration agents, as well as members of the National Guard, were gathered in the Acayucan Migration Station in Veracruz to carry out their identification and subsequent transfer.
         "It should be noted that there is no precedent in the history of the INM - neither in the form, nor in the number of people - of a Trans-Atlantic air conduction, such as that carried out on this day," the statement said.
         This action, which was supported by the Federal Protection Service of the Secretary of Security and Citizen Protection, was carried out smoothly and with respect for the human rights of foreigners transferred to their country of origin, it said, ratifying the INM's commitment to maintain a safe, orderly and regular migration. PTI AKJ
RS
10171041
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.