ETV Bharat / international

मेक्सिको में खदान ढहने से 4 लोगों की मौत, 3 अब भी लापता - खदान ढहने से 4 लोगों की मौत

उत्तरी मेक्सिको सीमावर्ती राज्य में रविवार को एक छोटी कोयला खदान से तीन और खनिकों के शव निकाले गए. इस तरह अब तक चार खनिकों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर खदान में फंसे अन्य खनिकों को निकालने का काम चल रहा है.

मेक्सिको में खदान
मेक्सिको में खदान
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:43 AM IST

मेक्सिको सिटी : उत्तरी मेक्सिको सीमावर्ती राज्य में रविवार को एक छोटी कोयला खदान से तीन और खनिकों के शव निकाले गए, जिससे बाढ़ और शाफ्ट के आंशिक रूप से ढहने से मरने वालों की संख्या चार हो गई है. तीन खनिक लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए प्रयास जारी हैं.

हादसा कोहुइला राज्य की छोटी कोयला खदान में हुआ, जहां कोयला खदानों में असुरक्षित स्थिति के बारे में वर्षों से शिकायतें आ रही हैं. हादसे में अब तक चार खनिकों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें - उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में गाड़ी के नदी में गिरने से सात लोगों की मौत

इस संबंध में संघीय नागरिक रक्षा कार्यालय ने कहा कि बचाव दल ने रात भर राहत कार्य चलाया जा रहा है. हालांकि इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि हादसे में कुल छह खनिक फंस गए थे, लेकिन कोहुइला राज्य सरकार ने रविवार को पुष्टि की कि दुर्घटना के समय खदान में सात खनिक काम कर रहे थे.

वहीं राष्ट्रपति एंडर्स मैनुअल लेपेज ओब्रेडोर ने कहा कि एक बांध या तालाब ढह गया है, जिससे बाढ़ आ गई. उन्होंने कहा कि खदान से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. घटना स्थल में सेना की 28 सदस्यीय टीम भेजी गई है जो खदान में पीड़ितों की तलाश करने में दक्ष है. उन्होंने कहा कि खनिकों को खदान से निकालने के लिए दो प्रशिक्षित कुत्तों का भी उपयोग किया जा रहा है.

यह खदान मुजकिज कस्बे में स्थित है. ऐसा प्रतीत होता है खदान गहरी, संकरी और खुली है. यह स्थान टेक्सास से करीब 80 मील (130 किलोमीटर) दक्षिण पश्चिम में 'ईगल पास' के निकट है.

(पीटीआई-भाषा)

मेक्सिको सिटी : उत्तरी मेक्सिको सीमावर्ती राज्य में रविवार को एक छोटी कोयला खदान से तीन और खनिकों के शव निकाले गए, जिससे बाढ़ और शाफ्ट के आंशिक रूप से ढहने से मरने वालों की संख्या चार हो गई है. तीन खनिक लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए प्रयास जारी हैं.

हादसा कोहुइला राज्य की छोटी कोयला खदान में हुआ, जहां कोयला खदानों में असुरक्षित स्थिति के बारे में वर्षों से शिकायतें आ रही हैं. हादसे में अब तक चार खनिकों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें - उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में गाड़ी के नदी में गिरने से सात लोगों की मौत

इस संबंध में संघीय नागरिक रक्षा कार्यालय ने कहा कि बचाव दल ने रात भर राहत कार्य चलाया जा रहा है. हालांकि इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि हादसे में कुल छह खनिक फंस गए थे, लेकिन कोहुइला राज्य सरकार ने रविवार को पुष्टि की कि दुर्घटना के समय खदान में सात खनिक काम कर रहे थे.

वहीं राष्ट्रपति एंडर्स मैनुअल लेपेज ओब्रेडोर ने कहा कि एक बांध या तालाब ढह गया है, जिससे बाढ़ आ गई. उन्होंने कहा कि खदान से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. घटना स्थल में सेना की 28 सदस्यीय टीम भेजी गई है जो खदान में पीड़ितों की तलाश करने में दक्ष है. उन्होंने कहा कि खनिकों को खदान से निकालने के लिए दो प्रशिक्षित कुत्तों का भी उपयोग किया जा रहा है.

यह खदान मुजकिज कस्बे में स्थित है. ऐसा प्रतीत होता है खदान गहरी, संकरी और खुली है. यह स्थान टेक्सास से करीब 80 मील (130 किलोमीटर) दक्षिण पश्चिम में 'ईगल पास' के निकट है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.