नई दिल्ली : यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्री एजुले ने उम्मीद जताई है कि आत्मा के अजर-अमर होने का भगवद गीता का सार 2021 के लिए आशा की किरण लेकर आएगा.
उन्होंने ट्वीट किया है, 'इस साल क्रिसमस के दिन ही गीता जयंती भी है, 55 सदी पहले आज ही के दिन गीता का उपदेश दिया गया था. 'आत्मा अजर अमर है, उसे जलाया या सूखाया नहीं जा सकता. आशा है कि आत्मा के अजर-अमर रहने का गीता का यह सार 2021 के लिए आशा की नयी किरण लेकर आएगा.'
उन्होंने लिखा है, 'गीता जयंती 2020 और क्रिसमस की शुभकामनाएं. भगवद गीता साहित्य की उम्दा रचना और ज्ञान का भंडार है. यूनेस्को की मदद से अनुवाद की जाने वाली पुस्तकों में से एक यह भी है.'
पढ़ें - तस्वीरों में देखें कोरोना महामारी की कभी न भूलने वाली यादें
शिक्षा मंत्रालय ने भी ट्वीट किया है, 'जैसा कि यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्री एजुले ने अर्जुन और कृष्ण के बीच के संवाद को बहुत सही आलोक में रखा है, हम सब मिलकर नई आशाओं और प्रेम के साथ 2021 का स्वागत करें.