लॉरेंस (अमेरिका) : अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डे पर हुए आत्मघाती विस्फोट में मारे गए अमेरिकी सैनिकों में मैसाचुसेट्स की एक नौसैनिक भी शामिल थी. शहर भर के लोगों ने उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कई लोग शनिवार को प्रार्थनासभा में शामिल हुए.
लॉरेंस में पूर्व सैनिक सेवाओं की निदेशक जेमी मेलेंडेज ने कहा कि सर्जेंट जोहानी रोसारियो पिकार्डो के परिवार को शुक्रवार की शाम इसकी जानकारी दी गई और उन्होंने निजता का अनुरोध किया.
मेलेंडेज ने कहा, 'हम उन्हें कभी भूलेंगे नहीं.'
बोस्टन में शनिवार दोपहर रोसारियो की स्मृति में दर्जनों लोगों ने एक जुलूस में भाग लिया, जिसका आयोजन 'मैसाचुसेट्स फॉलन हीरोज' द्वारा किया गया था, जो कि इराक और अफगानिस्तान में सेवा देने वाले पूर्व सैनिकों द्वारा स्थापित एक संगठन है.
अमेरिकी सेना के भूतपूर्व कर्मी जेफ लाउ ने कुछ वक्त का मौन रखने के लिए समूह का नेतृत्व किया.
गवर्नर चार्ली बेकर ने रोसारियो को 'मैसाचुसेट्स की नायक बताया,जो बहुत जल्दी चली गई '. अमेरिकी सांसद एलिजाबेथ वारेन ने रोसारियो को एक नायक कहा,साथ ही कहा कि ' उनकी निस्वार्थ सेवा हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ गुण का प्रतिनिधित्व करती है.'
पढ़ें : काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए हमले के पीछे हो सकता है आईएस का हाथ : अमेरिकी अधिकारी
अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद लोगों को निकाले जाने के बीच हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सेवा सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें 11 नौसैनिक, नौसेना का कोरमैन और अमेरिकी सेना का एक जवान शामिल था.
(एपी)