बीजिंग : अमेरिकी मीडिया ने हाल ही में रिपोर्ट दी कि अमेरिका के 41 स्टेटों में स्थित 150 से अधिक सैन्य ठिकानों में कोविड-19 महामारी फैल गई. उन में नौसेना की स्थिति सब से गंभीर है.
वास्तव में स्थिति गंभीर नहीं होनी चाहिए. 30 मार्च को थियोडोर रूसवेल्ट के कप्तान ब्रेट ई. क्रोजिएर ने अमेरिकी नौसेना के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर विमान वाहक पर सभी सैनिकों की जांच व अलगाव करने का आग्रह किया. लेकिन उन्हें उच्च स्तरीय अधिकारियों की केवल आलोचना मिली. फिर दो अप्रैल को उन्हें सेना से निकाल दिया गया. हालांकि एस्पर ने सही बातों को छिपाने की बड़ी कोशिश की, लेकिन यह छिप नहीं सकी.
अखबार ने लेख जारी करके कहा कि पेंटागन ने कोविड-19 महामारी के प्रति निर्णयात्मक व स्पष्ट निर्देशन नहीं दिया. जिससे अमेरिकी रक्षा मंत्री एस्पर के प्रति लोगों का विश्वास कमजोर हुआ है.
अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने इन्टरव्यू देते हुए चीन की आलोचना की कि महामारी की रोकथाम में चीन भ्रामक व अपारदर्शी है. यह कथन अन्य कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों की बातों से मेल खाती है, जो केवल अपनी जिम्मेदारी को अन्य देशों पर डालने का बहाना ढूंढते हैं.