न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी जेफ्री बर्मन ने शनिवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने कहा कि वह अटॉर्नी जनरल विलियम बार के फैसले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अटॉर्नी जनरल बार के फैसले को अपनाते हुए और कानून के सामान्य संचालन का सम्मान करते हुए मैं अपने पद को छोड़ रहा हूं.
इसके साथ ही डिप्टी यूएस अटॉर्नी ऑड्रे स्ट्रॉस को पद पर नियुक्त किया गया है. दूसरी ओर इस इस्तीफे के बाद अमेरिका में सियासत शुरू हो गई है.
पढ़ें- कठिन परिस्थिति में भारत-चीन, मदद की कर रहे हैं कोशिश : ट्रंप
बर्मन ने अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार से गतिरोध के बाद आखिरकार शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
बार का बयान बर्मन के उस जवाब के बाद सामने आया, जो उन्होंने पहले ही शुक्रवार को जारी किया था. इसमें उन्होंने जोर देकर कहा था कि उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है और कहा कि अगर सीनेट में राष्ट्रपति पद के लिए नामित उम्मीदवार की पुष्टि हो जाती है तो वह पद छोड़ देंगे.