वॉशिंगटन : अमेरिका के लॉस वेगास में 41 वर्षीय व्यक्ति उड़ान भरने के लिए तैयार एक विमान के पंख पर चढ़ गया. व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है.
लॉस वेगास मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि शनिवार को मैकरन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति अलास्का एयरलाइंस के विमान के पंख पर चढ़ गया. उड़ान में सवार एक यात्री एरिन इवांस ने बताया कि व्यक्ति पंख पर करीब 45 मिनट तक रहा.
लॉस वेगास से पोर्टलैंड जा रहे विमान के पायलट ने उड़ान के पहले एक व्यक्ति को करीब आते हुए देखा और नियंत्रण टावर को इस बारे में सूचना दी.
यात्री इवांस ने घटना का वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर अपने पेज पर पोस्ट कर दिया.
उन्होंने कहा, 'हम उसे विमान के पंख पर देख हैरान रह गए. हमें लगा कि कहीं वह किसी आतंकी वारदात के लिए तो नहीं आया है.'
पढ़ें - अमेरिका: चर्च के बाहर फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने किया ढेर
इस दौरान यात्रियों को विमान में ही रहने को कहा गया और उस व्यक्ति को विमान के पंख से उतरने को कहा गया. पुलिस ने हवाई अड्डे में अनधिकृत तौर पर घुसने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर वह विमान के पंख तक कैसे पहुंच गया.