वॉशिंगटन : अमेरिका के दिग्गज टॉक शो होस्ट लैरी किंग का निधन हो गया है. लैरी किंग 87 वर्ष के थे. लॉस एंजिलिस के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
लैरी किंग कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लैरी किंग को लॉस एंजिलिस के सेडर्स सिनाई मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था.
लैरी पिछले कुछ वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. 2019 में 87 वर्षीय होस्ट को स्ट्रोक आया था और उन्हें एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था. किंग ने यह भी बताया था कि 2017 में लंग कैंसर का इलाज कराया था. 1987 में उन्हें मेजर हर्ट अटैक भी आया था.
लैरी किंग ने 10 साल पहले सीएनएन पर आखिरी शो होस्ट किया था, जिसको लाखों दर्शकों ने देखा था. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी लैरी किंग के आखिरी लाइव शो में शामिल हुए थे.
किंग ने अपने करियर में लगभगर 50 हजार साक्षात्कार लिए. साल 1995 में उन्होंने पीएलओ के अध्यक्ष यासिर अराफात, जॉर्डन के किंग हुसैन तथा इजराइल के प्रधानमंत्री यित्जाक रॉबिन के साथ मध्य-पूर्व शांति सम्मेलन की अध्यक्षता की थी.
उन्होंने अपने करियर में दलाई लामा, एलिजाबेथ टेलर, मिखाइल गोर्बाचेव, बराक ओबामा, बिल गेट्स तथा लेडी गागा समेत कई नामचीन हस्तियों के भी साक्षात्कार लिए.