वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना संक्रमित पाए जाने के तीन दिन बाद ही ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बता दें कि ट्रंप के अलावा उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं.
मैकनी ने एक बयान में कहा कि सोमवार सुबह उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया. हालांकि, कोरोना की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आने के बावजूद कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि मैकनी ने रविवार शाम भी पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत की थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि ह्वाइट हाउस प्रेस कोर के किसी भी सदस्य ने इतना समय नहीं बिताया कि मैकनी और प्रेस कोर के किसी सदस्य के बीच निकट संपर्क (close contact) माना जा सके.
बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए गए राष्ट्रपति ट्रंप को भारतीय समयानुसार रविवार देर रात अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबरें सामने आई थीं. भारतीय समयानुसार ट्रंप सोमवार पूर्वाह्न अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अभिवादन स्वीकार करते दिखे थे.
यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल से बाहर निकले ट्रंप, हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा
सोमवार को ह्वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने फॉक्स न्यूज को बताया, 'यह एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि राष्ट्रपति कि तबियत में लगातार सुधार हो रहा है और वह एक सामान्य कार्यक्रम में वापस आने के लिए तैयार हैं.'