ETV Bharat / international

ट्रंप ने जॉनसन का समर्थन किया, जी-7 में चीन पर दिया मिला-जुला संदेश - फ्रांस में डोनाल्ड ट्रंप बोरिस जॉनसन की मुलाकात

फ्रांस के बिआरित्ज में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक दूसरे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध पर भी चर्चा की. जानें पूरा विवरण

बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 9:46 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:25 AM IST

बिआरित्ज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन में 'ब्रेक्जिट' के लिए सही व्यक्ति के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का समर्थन किया. वहीं, उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था को चिंता में डालने वाले चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध पर मिलाजुला संकेत दिया.

फ्रांस के तटीय शहर में ट्रंप ने जॉनसन के साथ अपनी पहली मुलाकात में कहा, 'वह एक शानदार प्रधानमंत्री होने वाले हैं.' जॉनसन ने पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था.

बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात

ब्रेक्जिट के लिए ट्रंप की सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उन्हें (जॉनसन को) सलाह की जरूरत नहीं है. वह इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं. मैं यह लंबे समय से कहता आ रहा हूं.' जॉनसन ने ट्रंप से कहा, '...हम कुल मिलाकर व्यापारिक शांति के पक्षधर हैं.'

etvbharat
बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक

वह चीन के साथ अमेरिका का व्यापार युद्ध और बढ़ने से पैदा हुए खतरे से पीछे हटते प्रतीत हुए. उन्होंने अपने सहयोगी देशों को राहत पहुंचाने के लिए कहा, 'मुझे लगता है कि वे व्यापार युद्ध का सम्मान करेंगे. यह होने वाला है.'

etvbharat
बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक

यह पूछने पर कि क्या उनके पास कोई दूसरा विचार है, उन्होंने जवाब दिया, 'हर चीज के बारे में मेरे पास दूसरा विचार है.'

पढ़ें-G-7 समिट : फ्रांस पहुंचे PM मोदी, ट्रंप के साथ हो सकती है कश्मीर मुद्दे पर चर्चा

जी-7 शिखर बैठक में अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध, अमेजन के जंगलों में आग और ईरानी परमाणु संकट भी मुख्य मुद्दों में शामिल हैं.

जी-7 की पिछली बैठकों की परंपरा को तोड़ते हुए सोमवार को वार्ता की समाप्ति के बाद कोई अंतिम बयान नहीं जारी किया जाएगा.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी जैसे जी-7 के बाहर के कई वैश्विक नेताओं को भी आमंत्रित किया है, जो रविवार को बैठक में शामिल होंगे.

(एजेंसी इनपुट)

बिआरित्ज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन में 'ब्रेक्जिट' के लिए सही व्यक्ति के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का समर्थन किया. वहीं, उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था को चिंता में डालने वाले चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध पर मिलाजुला संकेत दिया.

फ्रांस के तटीय शहर में ट्रंप ने जॉनसन के साथ अपनी पहली मुलाकात में कहा, 'वह एक शानदार प्रधानमंत्री होने वाले हैं.' जॉनसन ने पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था.

बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात

ब्रेक्जिट के लिए ट्रंप की सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उन्हें (जॉनसन को) सलाह की जरूरत नहीं है. वह इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं. मैं यह लंबे समय से कहता आ रहा हूं.' जॉनसन ने ट्रंप से कहा, '...हम कुल मिलाकर व्यापारिक शांति के पक्षधर हैं.'

etvbharat
बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक

वह चीन के साथ अमेरिका का व्यापार युद्ध और बढ़ने से पैदा हुए खतरे से पीछे हटते प्रतीत हुए. उन्होंने अपने सहयोगी देशों को राहत पहुंचाने के लिए कहा, 'मुझे लगता है कि वे व्यापार युद्ध का सम्मान करेंगे. यह होने वाला है.'

etvbharat
बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक

यह पूछने पर कि क्या उनके पास कोई दूसरा विचार है, उन्होंने जवाब दिया, 'हर चीज के बारे में मेरे पास दूसरा विचार है.'

पढ़ें-G-7 समिट : फ्रांस पहुंचे PM मोदी, ट्रंप के साथ हो सकती है कश्मीर मुद्दे पर चर्चा

जी-7 शिखर बैठक में अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध, अमेजन के जंगलों में आग और ईरानी परमाणु संकट भी मुख्य मुद्दों में शामिल हैं.

जी-7 की पिछली बैठकों की परंपरा को तोड़ते हुए सोमवार को वार्ता की समाप्ति के बाद कोई अंतिम बयान नहीं जारी किया जाएगा.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी जैसे जी-7 के बाहर के कई वैश्विक नेताओं को भी आमंत्रित किया है, जो रविवार को बैठक में शामिल होंगे.

(एजेंसी इनपुट)

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
UK POOL - AP CLIENTS ONLY
Biarritz - 25 August 2019
1. US President Donald Trump and UK Prime Minister Boris Johnson walking downstairs ahead of their breakfast meeting, UPSOUND: (English) Trump: "Hello folks."
Johnson: "Where is breakfast?"
Trump: "Thank you folks. You know who this is, does everybody know? He is going to be a fantastic prime minister, I can tell you. We are having very very good meetings."
Johnson: "We are going to do a fantastic deal once we clear up some of the obstacles in our path."
Trump: "(We are talking about) fantastic many deals, talking about many different deals, but we are having a good time. As far as UK and United States - we are working on a big trade deal and I think it's gonna work out very well so thank you very much so see you there"
Trump and Johnson walking away
2. Wide of breakfast meeting. Included in the US delegation are (left-right) US ambassador Jamie D McCourt, Treasury Secretary Steven Mnuchin, US Trade Representative Robert Lighthizer, unidentified delegation members
3. Mid of Trump talking
4. Johnson talking
5. Wide of meeting
6. SOUNDBITE (English) Boris Johnson, UK Prime Minister:
"We are looking forward to having some pretty comprehensive talks about how to take forward the relationship in all sorts of ways particularly on trade. We're very excited about that."
7. Close-up of Trump talking
8. SOUNDBITE (English) Boris Johnson, UK Prime Minister:
"Well, obviously I have memories of American trade negotiations in the past and I have a formidable respect for US trade negotiations. I know that there will be some tough talks ahead because at the moment I don't think we sell a single joint of British lamb to the United States, we don't sell any beef, we don't sell any pork pies and there are clearly huge opportunities for the UK to penetrate the American market in a way that we currently don't. We are very interested to talk about that."
9. Close-up of Trump talking
10. SOUNDBITE (English) Boris Johnson, UK Prime Minister:
++BEGINS ON WIDE SHOT OF MEETING AND OFF CAMERA REPORTER ASKING QUESTION++
11. SOUNDBITE (English) Boris Johnson, UK Prime Minister:
(Reporter-off camera: "Prime Minister, have you made clear in any trade deal that the NHS (UK National Health Service will be off the table?...)
"Not only have I made clear but Donald, the president has made that very, very clear, so there is complete unanimity on that point."
12. Wide of meeting
STORYLINE:
British Prime Minister Boris Johnson and US President Donald Trump said on Sunday they are talking about the way forward on a comprehensive trade agreement after Britain leaves the European Union.
Johnson is hoping for a quick trade accord with the United States as Britain's exit from the EU approaches.
In a joint statement Sunday after their first meeting, on the sidelines of the G-7 summit, the two said they would create a working group on trade issues.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.