ETV Bharat / international

कोरोना संक्रमण के बाद ट्रंप का लापरवाह रवैया अनुचित है: बाइडेन - डॉ सीन कोनले

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश के राष्ट्रपति का लापरवाह रवैया बिल्कुल अनुचित है.

oe Biden targets donald Trump
बाइडेन और ट्रंप
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:59 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश के राष्ट्रपति का लापरवाह रवैया बिल्कुल अनुचित है.

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका को ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं है, जो अमेरिकी लोगों को नजरअंदाज करे और उन्हें अपने से नीचा समझे.

बाइडेन ने शुक्रवार को नेवेडा में लॉस वेगास में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता है, जो यह समझता हो कि लोग किस दौर से गुजर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जो यह समझता हो कि आप किस परिस्थिति में हैं और आप कहां जाना चाहते हैं. आपको ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं है, जो आपको नजरअंदाज करे, आपको अपने नीचा समझे, जो हमें समझता ही न हो. ट्रंप ऐसे ही राष्ट्रपति हैं.

बाइडेन ने कहा कि संक्रमित पाए जाने के बाद उनका लापरवाह रवैया और हमारी सरकार पर इसका अस्थिरकारी प्रभाव बिल्कुल अनुचित है. उन्होंने स्वयं की और अन्य लोगों की रक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां नहीं बरतीं. डोनाल्ड ट्रंप जितने लंबे समय तक राष्ट्रपति रहेंगे, वह और लापरवाह होते जाएंगे.

यह भी पढ़ें- ट्रंप के दूसरी बहस से पीछे हटने के बाद टाउन हॉल में शामिल होंगे बाइडेन

उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप की लापरवाही के कारण बेरोजगारी की दर बढ़ गई है.

बाइडेन ने कहा कि ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन में अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं और मध्यम वर्ग एवं बाकी अन्य लोगों की स्थिति खराब होती जा रही है.

इससे एक दिन पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा था कि ट्रंप ने कोरोना वायरस को काबू करने पर ध्यान नहीं दिया, उसके कारण देश की अर्थव्यवस्था ढह गई.

उल्लेखनीय है कि ट्रंप (74) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. राष्ट्रपति चार दिन सैन्य अस्पताल में रहने के बाद सोमवार को ह्वाइट हाउस लौटे.

ह्वाइट हाउस के चिकित्सक डॉ सीन कोनले ने गुरुवार को कहा था कि राष्ट्रपति शनिवार से सार्वजनिक गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं.

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश के राष्ट्रपति का लापरवाह रवैया बिल्कुल अनुचित है.

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका को ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं है, जो अमेरिकी लोगों को नजरअंदाज करे और उन्हें अपने से नीचा समझे.

बाइडेन ने शुक्रवार को नेवेडा में लॉस वेगास में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता है, जो यह समझता हो कि लोग किस दौर से गुजर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जो यह समझता हो कि आप किस परिस्थिति में हैं और आप कहां जाना चाहते हैं. आपको ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं है, जो आपको नजरअंदाज करे, आपको अपने नीचा समझे, जो हमें समझता ही न हो. ट्रंप ऐसे ही राष्ट्रपति हैं.

बाइडेन ने कहा कि संक्रमित पाए जाने के बाद उनका लापरवाह रवैया और हमारी सरकार पर इसका अस्थिरकारी प्रभाव बिल्कुल अनुचित है. उन्होंने स्वयं की और अन्य लोगों की रक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां नहीं बरतीं. डोनाल्ड ट्रंप जितने लंबे समय तक राष्ट्रपति रहेंगे, वह और लापरवाह होते जाएंगे.

यह भी पढ़ें- ट्रंप के दूसरी बहस से पीछे हटने के बाद टाउन हॉल में शामिल होंगे बाइडेन

उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप की लापरवाही के कारण बेरोजगारी की दर बढ़ गई है.

बाइडेन ने कहा कि ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन में अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं और मध्यम वर्ग एवं बाकी अन्य लोगों की स्थिति खराब होती जा रही है.

इससे एक दिन पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा था कि ट्रंप ने कोरोना वायरस को काबू करने पर ध्यान नहीं दिया, उसके कारण देश की अर्थव्यवस्था ढह गई.

उल्लेखनीय है कि ट्रंप (74) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. राष्ट्रपति चार दिन सैन्य अस्पताल में रहने के बाद सोमवार को ह्वाइट हाउस लौटे.

ह्वाइट हाउस के चिकित्सक डॉ सीन कोनले ने गुरुवार को कहा था कि राष्ट्रपति शनिवार से सार्वजनिक गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.