वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगले सप्ताह भारत यात्रा पर आ रहे हैं. राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप और उनकी बेटी उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी आ रही है. यह जानकारी सूत्रों से मिली है.
सूत्रों के मुताबिक भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में उनके वरिष्ठ सहायक और दामाद जेरेड कुशनर भी होंगे.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह यात्रा दो दिन के लिए है. वह 24 फरवरी को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां पर उनके लिए हाउडी मोदी की तर्ज पर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भाग लेंगे.
पढ़ें : ...ताकि मलिन बस्तियों पर ना पड़े वीआईपी की 'नजर'
गौरतलब है कि यह इवांका ट्रंप का दूसरा भारत दौरा है. इससे पहले वह 24 नवंबर, 2017 को डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका हैदराबाद के मधापुर स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (HICC) में आठवें वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (GES) में भाग लेने के लिए भारत आई थीं.