ETV Bharat / international

यह चीनी वायरस है, कोरोना सुनने में इटली की कोई खूबसूरत जगह का नाम लगता है : ट्रंप - चीनी वायरस

चीन को एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी का जिम्मेदार ठहराते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह चीनी वायरस है. कोरोना नाम सुनने में इटली की खूबसूरत जगह का नाम लगता है.

donald trump
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 1:32 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 महामारी नहीं रोक पाने के लिए एक बार फिर चीन पर हमला बोला और इसे चीनी वायरस कहा, साथ ही अपने समर्थकों से अपील की कि वे इसे कोरोना वायरस न बोलें क्योंकि यह नाम सुनने में इटली में कोई खूबसूरत स्थान जैसा लगता है.

पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से मंगलवार को कहा कि अगर वह दोबारा निर्वाचित होते हैं तो अगले चार वर्ष में उनका प्रशासन अमेरिका को उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया की महाशक्ति बना देगा और अमेरिका की चीन पर निर्भरता हमेशा के लिए खत्म कर देगा.

उन्होंने तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को आर्थिक अस्तित्व का मुद्दा करार देते हुए कहा कि महामारी से पहले अमेरिका आर्थिक स्तर पर अच्छा कर रहा था.

उन्होंने कहा, 'आपका पिछला साल काफी अच्छा रहा था और आप अपने रास्ते पर सही जा रहे थे-चीन ने जो किया उससे मैं बेहद दुखी हूं. उन्होंने महामारी को फैलने दिया. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. हमने दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश का निर्माण किया और अब भी हम ऐसा कर रहे हैं.'

पढ़ें :- राष्ट्रपति चुनाव में अगर बाइडेन जीते तो चीन की जीत होगी : ट्रंप

ट्रंप ने कहा, 'यह चीनी वायरस है. यह कोरोना वायरस नहीं है. कोरोना सुनने में लगता है कि इटली का कोई स्थान हो-एक खूबसूरत स्थान. कोरोना,नहीं? यह चीनी वायरस है. वे यह नहीं कहना चाहते हैं. आप जानते हैं कि अतिवादी वामपंथी इसे नहीं कहना चाहते हैं.'

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पहले भी कोरोना वायरस को 'चीनी वायरस' कह चुके हैं.

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 महामारी नहीं रोक पाने के लिए एक बार फिर चीन पर हमला बोला और इसे चीनी वायरस कहा, साथ ही अपने समर्थकों से अपील की कि वे इसे कोरोना वायरस न बोलें क्योंकि यह नाम सुनने में इटली में कोई खूबसूरत स्थान जैसा लगता है.

पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से मंगलवार को कहा कि अगर वह दोबारा निर्वाचित होते हैं तो अगले चार वर्ष में उनका प्रशासन अमेरिका को उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया की महाशक्ति बना देगा और अमेरिका की चीन पर निर्भरता हमेशा के लिए खत्म कर देगा.

उन्होंने तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को आर्थिक अस्तित्व का मुद्दा करार देते हुए कहा कि महामारी से पहले अमेरिका आर्थिक स्तर पर अच्छा कर रहा था.

उन्होंने कहा, 'आपका पिछला साल काफी अच्छा रहा था और आप अपने रास्ते पर सही जा रहे थे-चीन ने जो किया उससे मैं बेहद दुखी हूं. उन्होंने महामारी को फैलने दिया. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. हमने दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश का निर्माण किया और अब भी हम ऐसा कर रहे हैं.'

पढ़ें :- राष्ट्रपति चुनाव में अगर बाइडेन जीते तो चीन की जीत होगी : ट्रंप

ट्रंप ने कहा, 'यह चीनी वायरस है. यह कोरोना वायरस नहीं है. कोरोना सुनने में लगता है कि इटली का कोई स्थान हो-एक खूबसूरत स्थान. कोरोना,नहीं? यह चीनी वायरस है. वे यह नहीं कहना चाहते हैं. आप जानते हैं कि अतिवादी वामपंथी इसे नहीं कहना चाहते हैं.'

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पहले भी कोरोना वायरस को 'चीनी वायरस' कह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.