ETV Bharat / international

'ईरानी हैकर्स' ने अमेरिकी सरकारी वेबसाइट हैक करने का दावा किया - Iranian hackers

कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान में एक समूह ने अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली. इस समूह ने सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया और एक संदेश पोस्ट किया. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

iranian-hackers-claim-breach-of-us-govt-website
'ईरानी हैकर्स' ने अमेरिकी सरकारी वेबसाइट हैक करने का दावा किया
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 2:41 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका द्वारा इराक में ईरान के शीर्ष कमांडर की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में ईरान के हैकर होने का दावा करने वाले एक समूह ने अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली. इसके साथ ही उसने शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प लेते हुए एक संदेश इस पर पोस्ट किया.

'फेडरल डिपोजिट्री लाइब्रेरी प्रोग्राम' की वेबसाइट पर हैकरों ने 'ईरानियन हैकर्स' नाम से पेज डाला और उस पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और ईरानी झंडे की तस्वीर लगा दी.

हैकरों ने वेबसाइट पर लिखा, '(सुलेमानी के) अथक प्रयासों का पुरस्कार.. शहादत थी.'

पढ़ें : ईरान : सुलेमानी की हत्या के विरोध में जमकरन मस्जिद पर फहराया लाल झंडा

वेबसाइट पर लिखा गया, 'उनकी रवानगी और ईश्वर की ताकत से उनका काम और मार्ग बंद नहीं होगा और उनके एवं अन्य शहीदों के खून से अपने गंदे हाथों को रंगने वाले अपराधियों से बदला लिया जाएगा.'

पेज पर सफेद पृष्ठभूमि में कैप्शन लिखा गया, 'यह ईरान की साइबर क्षमता का एक मामूली हिस्सा है.'

वॉशिंगटन : अमेरिका द्वारा इराक में ईरान के शीर्ष कमांडर की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में ईरान के हैकर होने का दावा करने वाले एक समूह ने अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली. इसके साथ ही उसने शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प लेते हुए एक संदेश इस पर पोस्ट किया.

'फेडरल डिपोजिट्री लाइब्रेरी प्रोग्राम' की वेबसाइट पर हैकरों ने 'ईरानियन हैकर्स' नाम से पेज डाला और उस पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और ईरानी झंडे की तस्वीर लगा दी.

हैकरों ने वेबसाइट पर लिखा, '(सुलेमानी के) अथक प्रयासों का पुरस्कार.. शहादत थी.'

पढ़ें : ईरान : सुलेमानी की हत्या के विरोध में जमकरन मस्जिद पर फहराया लाल झंडा

वेबसाइट पर लिखा गया, 'उनकी रवानगी और ईश्वर की ताकत से उनका काम और मार्ग बंद नहीं होगा और उनके एवं अन्य शहीदों के खून से अपने गंदे हाथों को रंगने वाले अपराधियों से बदला लिया जाएगा.'

पेज पर सफेद पृष्ठभूमि में कैप्शन लिखा गया, 'यह ईरान की साइबर क्षमता का एक मामूली हिस्सा है.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES6
US-IRAN-HACKERS
'Iranian hackers' claim breach of US govt website
         Washington, Jan 5 (AFP) A group claiming to be hackers from Iran breached the website of a little-known US government agency on Saturday and posted messages vowing revenge for Washington's killing of top military commander Qasem Soleimani.
         The website of the Federal Depository Library Program was replaced with a page titled "Iranian Hackers!" that displayed images of Iran's supreme leader Ayatollah Ali Khamenei and the Iranian flag.
         "Martyrdom was (Soleimani's)... reward for years of implacable efforts," read a graphic depicting US President Donald Trump being punched by a first emanating from Iran as missiles fly by.
         "With his departure and with God's power, his work and path will not cease and severe revenge awaits those criminals who have tainted their filthy hands with his blood and blood of the other martyrs," it said.
         "This is only small part of Iran's cyber ability !" another caption on the page read in white text on a black background.
         The killing of Soleimani in a drone strike in Iraq early Friday brought a furious vow of revenge from Tehran.
         Described as the second most powerful man in Iran, Soleimani oversaw wide-ranging interventions in regional power struggles.
         Trump has said Soleimani was planning an "imminent" attack on US personnel in Baghdad.
         The president has warned that Washington is targeting 52 sites in Iran and will hit them "very fast and very hard" if the Islamic republic attacks American personnel or assets. (AFP)
CPS
01050858
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.