तेहरान : ईरान ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में अभियोग दायर किया है. देश ने कोरोना काल में भी जारी अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ यह कदम उठाया है.
इस बारे में कानूनी मामलों के लिए ईरानी राष्ट्रपति की सहयोगी लैला जौनैदी (Leila Joneidi) ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान अमेरिकी प्रतिबंधों का जारी रहना अमानवीय है.
उन्होंने अमेरिका के ऐसे बर्ताव को मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया है. बता दें, अधिकारी द्वारा यह टिप्पणी राजधानी में पेश्चर संस्थान (Pasteur Institute) की यात्रा के दौरान की गई है.
पढ़े : ईरान ने परमाणु समझौता विवाद निवारण प्रक्रिया शुरू की : यूरोपीय संघ
गौरतलब है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्वाइंट कम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन (जेसीपीओए) के तहत मई 2018 में वॉशिंगटन को ईरानी परमाणु समझौते से बाहर कर लिया था.
इसके बाद उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए ईरान के खिलाफ भारी प्रतिबंधों को दोबारा लागू कर दिया था.