वाशिंगटन : भारत के एक 20 वर्षीय युवक पर स्लोवेनिया का जाली पासपोर्ट दिखाकर, अमेरिका में घुसने की कोशिश करने का आरोप लगा है.
संघीय एजेंसी ने एक बयान में बताया कि यह व्यक्ति घाना से आया था . उसने वाशिंगटन डयूल्स अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिका के सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सबीपी) अधिकारी को स्लोवेनिया का पासपोर्ट दिखाया.
अधिकारी को जब उसके पासपोर्ट पर शक हुआ तो उसने दूसरे अधिकारियों के पास इसे जांच के लिए भेजा, जहां पासपोर्ट में कई अनियमितताएं पाई गईं. बाद में और जांच करने पर पता चला कि उसके दस्तावेज नकली हैं.
पढ़ें- अफगानिस्तान : वायुसेना अड्डे के पास स्वास्थ्य केंद्र पर आत्मघाती हमला, छह घायल
पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार कर लिया कि वह भारतीय नागरिक है और ये दस्तावेज उसके नहीं हैं.
सीबीपी ने कहा कि जालसाजी करके अमेरिका में घुसने की कोशिश करना अमेरिकी आव्रजन कानून का गंभीर उल्लंघन है, जिसके चलते आरोपी श्ख्स पर आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है.