ETV Bharat / international

अमेरिका में सीपीसी की अध्यक्ष बनीं प्रमिला जयपाल - प्रमिला जयपाल

एक भरतवंशी महिला को अमेरिकी संसद के कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस का अध्यक्ष चुना गया है. यह भरतवंशी अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल हैं. यह पद उन्हें अमेरिका में 117वीं कांग्रेस के सबसे ताकतवर सांसदों में एक बनाएगा. पढ़े विस्तार से...

head of congressional progressive caucus
head of congressional progressive caucus
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:41 PM IST

वॉशिंगटन : भारतवंशी अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को अमेरिकी संसद के कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है. सीपीसी अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने से जयपाल अमेरिका में 117वीं कांग्रेस के सबसे ताकतवर सांसदों में से होंगी. अमेरिका में यह पद प्रभावी और अनुभवी सांसद को दिया जाता है.

भारत के चेन्नई में जन्मीं प्रमिला जयपाल (55) को बुधवार को सीपीसी का अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने कहा कि सीपीसी रंगभेद को खत्म करने, गरीबी और असमानता को मिटाने जैसे कामों को प्रमुखता देगा और देश में परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

उन्होंने कहा, 'मेरे सहयोगियों ने मुझे इतना महत्वपूर्ण ओहदा दिया है उससे मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं.'

जो बाइडेन के प्रशासन में यह कॉकस महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. बाइडेन (78) 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने वाले हैं.

जयपाल ने कहा कि हमारा कॉकस यहां के परिवारों के लिए राहत का काम करेगा.

पढ़ें-भारतवंशी कमला हैरिस ने हर पड़ाव पर मिसाल कायम की

सीपीसी में 26 सदस्य होते हैं. इसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक व्हिप समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी होते हैं. भारतवंशी सांसद रो खन्ना को डिप्टी व्हिप चुना गया है और सांसद राशिदा तालिब को उपाध्यक्ष चुना गया है.

वॉशिंगटन : भारतवंशी अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को अमेरिकी संसद के कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है. सीपीसी अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने से जयपाल अमेरिका में 117वीं कांग्रेस के सबसे ताकतवर सांसदों में से होंगी. अमेरिका में यह पद प्रभावी और अनुभवी सांसद को दिया जाता है.

भारत के चेन्नई में जन्मीं प्रमिला जयपाल (55) को बुधवार को सीपीसी का अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने कहा कि सीपीसी रंगभेद को खत्म करने, गरीबी और असमानता को मिटाने जैसे कामों को प्रमुखता देगा और देश में परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

उन्होंने कहा, 'मेरे सहयोगियों ने मुझे इतना महत्वपूर्ण ओहदा दिया है उससे मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं.'

जो बाइडेन के प्रशासन में यह कॉकस महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. बाइडेन (78) 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने वाले हैं.

जयपाल ने कहा कि हमारा कॉकस यहां के परिवारों के लिए राहत का काम करेगा.

पढ़ें-भारतवंशी कमला हैरिस ने हर पड़ाव पर मिसाल कायम की

सीपीसी में 26 सदस्य होते हैं. इसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक व्हिप समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी होते हैं. भारतवंशी सांसद रो खन्ना को डिप्टी व्हिप चुना गया है और सांसद राशिदा तालिब को उपाध्यक्ष चुना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.