वॉशिंगटन : भारतीय अमेरिकियों ने कहा कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुने जाने से रोमांचित महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस की जीत को समुदाय के सपने के साकार होने जैसा करार दिया.
डेमोक्रेटिक पार्टी की बाइडेन-हैरिस की जोड़ी ने रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस की जोड़ी को हराया है.
सिलिकॉन वैली में स्थित भारतीय-अमेरिकी और भारतीय समुदाय के संस्थापक एम रंगास्वामी ने प्रमुख मीडिया संस्थानों द्वारा बाइडेन और हैरिस की जीत की घोषणा के तुरंत बाद कहा, यह (भारतीय-अमेरिकियों के लिए) बड़ा दिन है.
रंगास्वामी ने कहा, जो बाइडेन का भारत के साथ करीबी संबंध रखने का लंबा रिकॉर्ड है. एक सीनेटर के तौर पर उन्होंने अमेरिका-भारत के बीच परमाणु करार कराने में भी योगदान दिया था. उन्होंने उपराष्ट्रपति के तौर पर न केवल भारत की यात्रा की थी बल्कि भारत को अमेरिका का एक प्रमुख रक्षा साझेदार बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का भी समर्थन किया था.
पढ़ें :- जीत के बाद बाइडेन- सबको साथ लेकर चलेंगे, ट्रंप को कहा- आप मेरे दुश्मन नहीं
साउथ एशियंस फॉर बाइडेन की राष्ट्रीय निदेशक नेहा दीवान ने कहा कि कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने से भारतीय-अमेरिकियों का सरकार में सीधा प्रतिनिधित्व होगा. हैरिस उपराष्ट्रपति चुनी जाने वाली पहली अश्वेत महिला हैं.