ETV Bharat / international

भारतीय-अमेरिकियों ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न शुरू कर दिया - 75th Independence Day of india

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने कार्यक्रम का आयोजन करना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

celebration
celebration
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 3:07 PM IST

वॉशिंगटन : भारतीय मूल के हजारों अमेरिकियों ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस और देश के इतिहास की बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए जल्दी ही समारोहों का आयोजन करना शुरू कर दिया है.

न्यूयॉर्क में प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर से लेकर यहां अमेरिकी कैपिटल और देशभर के कई गवर्नरों के घरों तक, भारत का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. टाइम्स स्क्वायर में 'फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स' (एफआईए) रविवार को 'बिग एप्पल' में सबसे बड़ा तिरंगा फहराएगा.

एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने बताया, 'भारत में सभी 1.4 अरब लोगों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. इस मौके का जश्न मनाने के लिए हम टाइम्स स्क्वायर पर सबसे बड़ा ध्वज फहराएंगे.'

उन्होंने बताया कि यह 60 वर्ग फुट का झंडा है जो 25 फुट ऊंचे स्तंभ पर फहराया जाएगा.

एंपायर स्टेट समेत अमेरिका में कई इमारतों को सप्ताहंत में तिरंगे से रौशन किया जाएगा जहां भारतीय-अमेरिकियों का एक और समूह हडसन नदी में एक नौका पर 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएगा.

पढ़ें :- रक्षा मंत्री 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम शुरू करेंगे

न्यू जर्सी में आईटी उद्यमी आलोक कुमार ने कहा, 'भारत इन 75 वर्षों में परिपक्व लोकतंत्र और वैश्विक शांति के स्तंभ के रूप में उभरा है. अमेरिका की एक उपराष्ट्रपति हैं जो भारतीय मूल की हैं.'

वाशिंगटन डीसी के वर्जीनिया उपनगर में, सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी एकत्र होकर फिल्मी सितारे अनुपम खेर के साथ और गायक सुखबीर सिंह की लाइव प्रस्तुति के साथ रविवार को स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे.

मेरीलैंड और वर्जीनिया के शीर्ष नेता इसमें शामिल हो सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन : भारतीय मूल के हजारों अमेरिकियों ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस और देश के इतिहास की बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए जल्दी ही समारोहों का आयोजन करना शुरू कर दिया है.

न्यूयॉर्क में प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर से लेकर यहां अमेरिकी कैपिटल और देशभर के कई गवर्नरों के घरों तक, भारत का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. टाइम्स स्क्वायर में 'फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स' (एफआईए) रविवार को 'बिग एप्पल' में सबसे बड़ा तिरंगा फहराएगा.

एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने बताया, 'भारत में सभी 1.4 अरब लोगों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. इस मौके का जश्न मनाने के लिए हम टाइम्स स्क्वायर पर सबसे बड़ा ध्वज फहराएंगे.'

उन्होंने बताया कि यह 60 वर्ग फुट का झंडा है जो 25 फुट ऊंचे स्तंभ पर फहराया जाएगा.

एंपायर स्टेट समेत अमेरिका में कई इमारतों को सप्ताहंत में तिरंगे से रौशन किया जाएगा जहां भारतीय-अमेरिकियों का एक और समूह हडसन नदी में एक नौका पर 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएगा.

पढ़ें :- रक्षा मंत्री 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम शुरू करेंगे

न्यू जर्सी में आईटी उद्यमी आलोक कुमार ने कहा, 'भारत इन 75 वर्षों में परिपक्व लोकतंत्र और वैश्विक शांति के स्तंभ के रूप में उभरा है. अमेरिका की एक उपराष्ट्रपति हैं जो भारतीय मूल की हैं.'

वाशिंगटन डीसी के वर्जीनिया उपनगर में, सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी एकत्र होकर फिल्मी सितारे अनुपम खेर के साथ और गायक सुखबीर सिंह की लाइव प्रस्तुति के साथ रविवार को स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे.

मेरीलैंड और वर्जीनिया के शीर्ष नेता इसमें शामिल हो सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.