ETV Bharat / international

भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल कोरोना वायरस से संक्रमित - Pramila Jayapal

कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. कई जानी मानी हस्तियां और नेता इसकी चपेट मं आ चुके हैं. अमेरिका में भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं.

प्रमिला जयपाल
प्रमिला जयपाल
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:35 AM IST

वाशिंगटन : भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने मंगलवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

गौरतलब है कि छह जनवरी को हुए हमले के समय सुरक्षा के मद्देनजर यूएस कैपिटल (संसद भवन) के एक कमरे में बंद रहने के दौरान कई सांसदों ने मास्क लगाने से मना कर दिया था और उन सांसदों के साथ बंद रहने के बाद जयपाल के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

55 वर्षीय जयपाल ने ट्वीट किया, संसद भवन के एक कमरे में मास्क पहनने से इंकार करने वाले रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के साथ लंबे समय तक बंद रहने के बाद मेरे कोविड-19 की जांची रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. ये सांसद ना सिर्फ मास्क लगाने से इंकार कर रहे थे बल्कि उन्हें मास्क देने वाले सहकर्मियों और कर्मचारियों का मजाक भी बना रहे थे.

उन्होंने एक बयान में कहा है कि संसद भवन पर हमले के तुरंत बाद ही वह पृथक-वास में चली गई थीं क्योंकि उन्हें अंदाजा था कि बिना मास्क लगाए सांसदों के बीच लंबे समय तक रहने का नतीजा क्या हो सकता है.

पढ़ें :- पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सौजा कोरोना वायरस से संक्रमित

जयपाल ने कहा कि वह कमरे में घंटों तक रही थीं.

उन्होंने कहा, रिपब्लिन पार्टी के काफी लोग मास्क लगाने से इंकार कर रहे हैं और इस महामारी तथा वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, ऐसा करके वे अपने आसपास मौजूद सभी लोगों को खतरे में डाल रहे हैं.

वाशिंगटन : भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने मंगलवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

गौरतलब है कि छह जनवरी को हुए हमले के समय सुरक्षा के मद्देनजर यूएस कैपिटल (संसद भवन) के एक कमरे में बंद रहने के दौरान कई सांसदों ने मास्क लगाने से मना कर दिया था और उन सांसदों के साथ बंद रहने के बाद जयपाल के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

55 वर्षीय जयपाल ने ट्वीट किया, संसद भवन के एक कमरे में मास्क पहनने से इंकार करने वाले रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के साथ लंबे समय तक बंद रहने के बाद मेरे कोविड-19 की जांची रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. ये सांसद ना सिर्फ मास्क लगाने से इंकार कर रहे थे बल्कि उन्हें मास्क देने वाले सहकर्मियों और कर्मचारियों का मजाक भी बना रहे थे.

उन्होंने एक बयान में कहा है कि संसद भवन पर हमले के तुरंत बाद ही वह पृथक-वास में चली गई थीं क्योंकि उन्हें अंदाजा था कि बिना मास्क लगाए सांसदों के बीच लंबे समय तक रहने का नतीजा क्या हो सकता है.

पढ़ें :- पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सौजा कोरोना वायरस से संक्रमित

जयपाल ने कहा कि वह कमरे में घंटों तक रही थीं.

उन्होंने कहा, रिपब्लिन पार्टी के काफी लोग मास्क लगाने से इंकार कर रहे हैं और इस महामारी तथा वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, ऐसा करके वे अपने आसपास मौजूद सभी लोगों को खतरे में डाल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.