वाशिंगटन : अमेरिका के प्रभावशाली सांसद भारतवंशी रो खन्ना (Ro Khanna) ने शुक्रवार को कहा कि तालिबान और आतंकवाद को रोकने के लिए भारत तथा अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.
प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली से सांसद खन्ना ने ट्वीट किया, 'अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी तालिबान को रोकने और आतंकवाद पर काबू करने में अब कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.' डेमोक्रेट खन्ना सदन में कांग्रेस की भारतीय-अमेरिकी कॉकस के उपाध्यक्ष भी हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए वह भारत कॉकस के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें - तालिबान अब 'अस्तित्व के संकट' से गुजर रहा : बाइडेन
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि तालिबान नहीं बदला है, लेकिन अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लेने के बाद वे इस बात को लेकर 'अस्तित्व के संकट' से गुजर रहे हैं कि क्या वे वैश्विक मंच पर वैधता चाहते हैं. बाइडेन ने एबीसी के 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' पर एक साक्षात्कार में कहा था कि वह इस संबंध में 'निश्चित नहीं हैं' कि तालिबान 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा एक वैध सरकार के रूप में मान्यता प्राप्त' करना चाहता है.
उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के अन्य हिस्सों में अल-कायदा और उनके सहयोगी संगठनों से अफगानिस्तान की अपेक्षा अधिक खतरा है. सीरिया या पूर्वी अफ्रीका में अल-कायदा से संबद्ध समूहों से 'उभरती समस्याओं' को नजरअंदाज करना 'तर्कसंगत नहीं' है. ऐसे स्थानों पर अमेरिका के लिए 'काफी बड़ा खतरा है.'
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का बचाव करते हुए बाइडन ने कहा, 'हमें इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि कहां सबसे बड़ा खतरा है
(पीटीआई-भाषा)