ETV Bharat / international

धन प्रेषण में दुनिया के सबसे बड़े प्राप्तकर्ता भारत में 2021 में 87 अरब डॉलर भेजे गए: विश्व बैंक - अमेरिका

विश्व बैंक के अनुसार, धन प्रेषण के मामले में दुनिया के सबसे बड़े प्राप्तकर्ता भारत में 2021 में विदेशों से 87 अरब डॉलर भेजे गए, जिसमें से 20 प्रतिशत से अधिक निधि अमेरिका से भेजे गए. भारत में सबसे अधिक धन अमेरिका से भेजे गए.

world bank
world bank
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 8:26 AM IST

वाशिंगटन : विश्व बैंक के अनुसार, धन प्रेषण के मामले में दुनिया के सबसे बड़े प्राप्तकर्ता भारत में 2021 में विदेशों से 87 अरब डॉलर भेजे गए, जिसमें से 20 प्रतिशत से अधिक निधि अमेरिका से भेजे गए. भारत में सबसे अधिक धन अमेरिका से भेजे गए.

वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत के बाद चीन, मैक्सिको, फिलीपींस और मिस्र का स्थान हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में धन प्रेषण 2022 में तीन प्रतिशत बढ़कर 89.6 अरब डॉलर होने का अनुमान है, क्योंकि अरब देशों से लौटने वाले लोगों का एक बड़ा हिस्सा वापसी का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें - भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 संकट से उबर रही है : विश्व बैंक

विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है, 'प्रेषण के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता भारत में धन प्रवाह 4.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 87 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.' बैंक ने कहा कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में प्रेषण 7.3 फीसदी बढ़कर 2021 में 589 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

यह पहले के अनुमानों की तुलना में अधिक है.भारत में विदेशों से 2020 में 83 अरब डॉलर से अधिक धन भेजे गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : विश्व बैंक के अनुसार, धन प्रेषण के मामले में दुनिया के सबसे बड़े प्राप्तकर्ता भारत में 2021 में विदेशों से 87 अरब डॉलर भेजे गए, जिसमें से 20 प्रतिशत से अधिक निधि अमेरिका से भेजे गए. भारत में सबसे अधिक धन अमेरिका से भेजे गए.

वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत के बाद चीन, मैक्सिको, फिलीपींस और मिस्र का स्थान हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में धन प्रेषण 2022 में तीन प्रतिशत बढ़कर 89.6 अरब डॉलर होने का अनुमान है, क्योंकि अरब देशों से लौटने वाले लोगों का एक बड़ा हिस्सा वापसी का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें - भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 संकट से उबर रही है : विश्व बैंक

विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है, 'प्रेषण के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता भारत में धन प्रवाह 4.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 87 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.' बैंक ने कहा कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में प्रेषण 7.3 फीसदी बढ़कर 2021 में 589 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

यह पहले के अनुमानों की तुलना में अधिक है.भारत में विदेशों से 2020 में 83 अरब डॉलर से अधिक धन भेजे गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 19, 2021, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.