नॉर्थ कैरोलिना: बहामास में भारी तबाही मचाने के बाद अब डोरियन तूफान का कहर नॉर्थ कैरोलिना के तटीय इलाकों में देखने को मिल रहा है. तूफान की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और हजारों लोग अपने ही घरों में फंस गए हैं.
अधिकारियों के अनुसार, डोरियन ने राज्य में भारी तबाही मचाई है,तूफान की वजह कई शहर बाढ़ से जूझ रहे हैं और कई बवंडर भी आए हैं.
तूफान का असर दक्षिण कैरोलिना और वर्जीनिया में भी महसूस किया गया, यहां तूफान की वजह से तीन राज्य में लगभग 3,43,000 लोगों को बिजली कट जाने के कारण भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि, अब हवा की गति 90 मील प्रति घंटे (145 कीमी प्रति घंटा ) तक गिर गई है, फिर भी सुरक्षा के लिहाज से उत्तरी कैरोलिना द्वीप के तूफान वाले हिस्से से निकाल कर लोगों सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. वहीं बाहरी समुद्री किनारों पर बारिश और तेज समुद्री लहरों की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
पढ़ें-डोरियन चक्रवातः साउथ कैरोलिना में तूफान ने बरपाया कहर, अलर्ट जारी
केंद्र के अनुसार, तूफान अब अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, विभाग के अनुसार तूफान की वजह से अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) जैसी जानलेवा स्थिति पैदा हो सकती है.
तूफान की वजह से फ्लोरिडा में तीन और उत्तरी कैरोलिना में दो अन्य लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ का पानी घरों के अंदर घुस गया है और घरों के सामान बाढ़ के पानी में तैरते नजर आ रहे हैं.
इसके पहले इस तूफान ने बहामास में भारी तबाही मचाई थी. चक्रवात डोरियन ने अमेरिका में इन दिनों भारी तबाही मचा रखी है. बहामास में डोरियन से मरने वालों का आंकड़ा 43 तक पहुंच गया है.