ETV Bharat / international

गूगल में कर्मचारियों के बढ़ते असंतोष के बीच एचआर प्रमुख ने दिया इस्तीफा

गूगल की मानव संसाधन प्रमुख एलीन नौगटन ने सोमवार को पद से हट गईं. उन्होंने यह कदम कर्मचारियों के बीच असंतोष की खबरों के बीच उठाया. गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने उनके कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया. पढ़ें पूरी खबर...

hr chief of google resigns
फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:31 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : गूगल में कर्मचारियों में असंतोष बढ़ने की खबरों के बीच कंपनी की एचआर (मानव संसाधन) प्रमुख एलीन नौगटन ने सोमवार को पद से हटने की पुष्टि की.

गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कहा, 'एलीन ने जो भी किया (कम्पनी) उसके लिए उनकी आभारी है और गूगल में उनकी दूसरी भूमिका के लिए उत्साहित हैं.'

पिचाई के अनुसार नौगटन के कार्यकाल में गूगल के साथ करीब 70,000 लोग जुड़े.

नौगटन ने कहा कि वह पिचाई और मुख्य वित्तीय अधिकारी रूथ पोराट के साथ उनका विकल्प ढूंढने में मदद करेंगे.

नौगटन ने कहा, ' मेरे पति और मैंने करीब छह साल बाद अपने परिवार के पास न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया है.'

गौरतलब है कि गूगल में हाल ही के वर्ष में कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच असंतोष काफी बढ़ गया है. कर्मचारी अमेरिकी सेना के साथ अनुबंध करने से लेकर, चीन के लिए सर्च इंजन के ‘वर्जन’ में तब्दीली करने के शीर्ष स्तर के निर्णयों को लेकर नाराज हैं.

पढ़ें-भारत दौरे के दौरान गुजरात भी जाएंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

कम्पनी ने पिछले साल नवम्बर में भी चार कर्मचारियों को डेटा सुरक्षा नीतियों का उल्लंघन करने का हवाला दते हुए निलंबित कर दिया था लेकिन गूगल पर आरोप लगे थे कि उसने कर्मचारियों को संघ बनाने की कोशिश करने की सजा दी है.

वहीं 2018 में यौन उत्पीड़नों की शिकायतों से निपटने के कम्पनी के रवैये को लेकर भी कर्मचारियों ने विरोध जताया था. कर्मचारियों ने कंपनी के माउंटेन व्यू परिसर और विश्वभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

सैन फ्रांसिस्को : गूगल में कर्मचारियों में असंतोष बढ़ने की खबरों के बीच कंपनी की एचआर (मानव संसाधन) प्रमुख एलीन नौगटन ने सोमवार को पद से हटने की पुष्टि की.

गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कहा, 'एलीन ने जो भी किया (कम्पनी) उसके लिए उनकी आभारी है और गूगल में उनकी दूसरी भूमिका के लिए उत्साहित हैं.'

पिचाई के अनुसार नौगटन के कार्यकाल में गूगल के साथ करीब 70,000 लोग जुड़े.

नौगटन ने कहा कि वह पिचाई और मुख्य वित्तीय अधिकारी रूथ पोराट के साथ उनका विकल्प ढूंढने में मदद करेंगे.

नौगटन ने कहा, ' मेरे पति और मैंने करीब छह साल बाद अपने परिवार के पास न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया है.'

गौरतलब है कि गूगल में हाल ही के वर्ष में कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच असंतोष काफी बढ़ गया है. कर्मचारी अमेरिकी सेना के साथ अनुबंध करने से लेकर, चीन के लिए सर्च इंजन के ‘वर्जन’ में तब्दीली करने के शीर्ष स्तर के निर्णयों को लेकर नाराज हैं.

पढ़ें-भारत दौरे के दौरान गुजरात भी जाएंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

कम्पनी ने पिछले साल नवम्बर में भी चार कर्मचारियों को डेटा सुरक्षा नीतियों का उल्लंघन करने का हवाला दते हुए निलंबित कर दिया था लेकिन गूगल पर आरोप लगे थे कि उसने कर्मचारियों को संघ बनाने की कोशिश करने की सजा दी है.

वहीं 2018 में यौन उत्पीड़नों की शिकायतों से निपटने के कम्पनी के रवैये को लेकर भी कर्मचारियों ने विरोध जताया था. कर्मचारियों ने कंपनी के माउंटेन व्यू परिसर और विश्वभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

Intro:Body:

गूगल में कर्मचारियों के बढ़ते असंतोष के बीच एचआर प्रमुख ने दिया इस्तीफा



सैन फ्रांसिस्को, 11 फरवरी (एएफपी) गूगल में कर्मचारियों में असंतोष बढ़ने की खबरों के बीच कंपनी की एचआर (मानव संसाधन) प्रमुख एलीन नौगटन ने सोमवार को पद से हटने की पुष्टि की.



गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कहा, ' एलीन ने जो भी किया (कम्पनी) उसके लिए उनकी आभारी है और गूगल में उनकी दूसरी भूमिका के लिए उत्साहित हैं.'



पिचाई के अनुसार नौगटन के कार्यकाल में गूगल के साथ करीब 70,000 लोग जुड़े.



नौगटन ने कहा कि वह पिचाई और मुख्य वित्तीय अधिकारी रूथ पोराट के साथ उनका विकल्प ढूंढने में मदद करेंगे.



नौगटन ने कहा, ' मेरे पति और मैंने करीब छह साल बाद अपने परिवार के पास न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया है.'



गौरतलब है कि गूगल में हाल ही के वर्ष में कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच असंतोष काफी बढ़ गया है. कर्मचारी अमेरिकी सेना के साथ अनुबंध करने से लेकर, चीन के लिए सर्च इंजन के ‘वर्जन’ में तब्दीली करने के शीर्ष स्तर के निर्णयों को लेकर नाराज हैं.



कम्पनी ने पिछले साल नवम्बर में भी चार कर्मचारियों को डेटा सुरक्षा नीतियों का उल्लंघन करने का हवाला दते हुए निलंबित कर दिया था लेकिन गूगल पर आरोप लगे थे कि उसने कर्मचारियों को संघ बनाने की कोशिश करने की सजा दी है.



वहीं 2018 में यौन उत्पीड़नों की शिकायतों से निपटने के कम्पनी के रवैये को लेकर भी कर्मचारियों ने विरोध जताया था. कर्मचारियों ने कंपनी के माउंटेन व्यू परिसर और विश्वभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.