ETV Bharat / international

चुनाव में हार स्वीकार करने के संबंध में कुशनर ने की ट्रंप से बात

ट्रंप के दामाद तथा वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर ने चुनाव में मिली हार स्वीकार करने के सिलसिले में ट्रंप से बात की है. राष्ट्रपति से चुनाव नतीजों को स्वीकार करने का अनुरोध किया.

trump kushner
trump kushner
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:51 PM IST

वाॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद तथा वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर ने चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन से मिली हार को स्वीकार करने के सिलसिले में ट्रंप से बात की है. रविवार को मीडिया में आईं खबरों में यह बात कही गई है.

ट्रंप ने कहा था कि बाइेडन 'जल्दबाजी में गलत तरीके से खुद को विजेता बता रहे हैं' और चुनावी दौड़ 'अभी खत्म नहीं हुई है'. जब तक अमेरिकी जनता के वोटों की ईमानदारी से गिनती नहीं हो जाती, तब तक मैं हार नहीं मानूंगा. वे इसके हकदार हैं और यह लोकतंत्र का तकाजा है.' उन्होंने कहा था कि वह सोमवार से कानूनी लड़ाई भी शुरू करेंगे. ट्रंप के उस बयान के बाद कुशनर ने उनसे मुलाकात की है.

सीएनएन ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा है कि कुशनर ने हार स्वीकार करने के लिए ट्रंप से बात की है. एसोसिएटेड प्रेस ने भी रविवार को खबर दी कि कुशनर और अन्य लोगों ने राष्ट्रपति से चुनाव नतीजों को स्वीकार करने का अनुरोध किया.

वाॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद तथा वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर ने चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन से मिली हार को स्वीकार करने के सिलसिले में ट्रंप से बात की है. रविवार को मीडिया में आईं खबरों में यह बात कही गई है.

ट्रंप ने कहा था कि बाइेडन 'जल्दबाजी में गलत तरीके से खुद को विजेता बता रहे हैं' और चुनावी दौड़ 'अभी खत्म नहीं हुई है'. जब तक अमेरिकी जनता के वोटों की ईमानदारी से गिनती नहीं हो जाती, तब तक मैं हार नहीं मानूंगा. वे इसके हकदार हैं और यह लोकतंत्र का तकाजा है.' उन्होंने कहा था कि वह सोमवार से कानूनी लड़ाई भी शुरू करेंगे. ट्रंप के उस बयान के बाद कुशनर ने उनसे मुलाकात की है.

सीएनएन ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा है कि कुशनर ने हार स्वीकार करने के लिए ट्रंप से बात की है. एसोसिएटेड प्रेस ने भी रविवार को खबर दी कि कुशनर और अन्य लोगों ने राष्ट्रपति से चुनाव नतीजों को स्वीकार करने का अनुरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.