कोलोराडो: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के कोलोरेडो में एक प्रसिद्ध हाइवे के बीचो-बीच एक विशालकाय पत्थर गिर गया है. इस कारण हाइवे अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है. हाइवे का जितना हिस्सा इस पत्थर ने घेरा है उतने में एक छोटी सी बिल्डिंग खड़ी की जा सकती है.
हालांकि, इस हादसे में किसी को नुकसान होने की कोई खबर नहीं है लेकिन इस हादसे के बाद लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
इस पत्थर का वजन लगभग दो मिलियन पाउंड बताया जा रहा है. आपको बता दें कि कोलोराडो में इस तरह की घटनाएं आम है.
अक्सर जब यहां बर्फ पिघलती है तो इसी तरह पहाड़ों से पत्थर गिरकर सड़कों पर आ जाते हैं.
पढ़ें: अमेरिका में सड़क दुर्घटना में भारतीय दंत चिकित्सक की मौत
यह राज्य का काफी प्रसिद्ध और व्यस्त हाइवे है. फिलहाल हाइवे पर आवाजाही को रोककर पत्थर को जल्द से जल्द हटाने की कोशिश की जा रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.