ETV Bharat / international

अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, व्हाइट हाउस के बेसमेंट तक जा घुसा पानी

वॉशिंगटन में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है. हालात ऐसे है कि व्हाइट हाउस के बेसमेंट तक में बाढ़ से अपना कहर बरसाया है. हालांकि, बचावकर्मियों ने कई लोगों की जान बचाई है और एहतियातन लोगों को गाड़ी चलाने से मना किया है. पढ़ें पूरी खबर.

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 6:07 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका में बारिश से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है. इस बाढ़ ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बारिश का आलम ये है कि बाढ़ का पानी व्हाइट हाउस के बेसमेंट तक में घुस गया और कई लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अमेरिका में भारी बारिश से मची तबाही

बता दें, बाढ़ के पानी में कई गाड़ियां भी डूब गईं हैं, जबकि कई गाड़ियों को बचावकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया है. अमेरिका में बाढ़ से मची भारी तबाही को लेकर देश की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने कहा कि यह काफी जानलेवा स्थिति है.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि अर्लिंग्टन (Arlington) के पास वर्जीनिया (Virginia) में 4.5 इंच बारिश दर्ज की गई. वहीं रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट (Ronald Reagan Washington National Airport) पर लगभग 3.4 इंच बारिश मापी गई. इसके अलावा फ्रेडरिक (Frederick) के पास मैरीलैंड (Maryland) में 6.3 इंच बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें: अमेरिका के शॉपिंग प्लाजा में भयानक धमाका, 21 लोग घायल

आपको बता दें, विभाग द्वारा जारी किये गए ये आंकड़े केवल दो घंटे के हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दो घंटो के भीतर हुई इस बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं.

वहीं आपदा के संबंध में वर्जीनिया (Virginia) के फेयरफैक्स काउंटी फायर एंड रेस्क्यू (Fairfax County Fire and Rescue) ने कहा कि उन्होंने पूरे काउंटी में बाढ़ से बचाने के लिए 30 से अधिक कॉल का जवाब दिया है.

गौरतलब है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वॉशिंगटन के उच्च संग्रहालयों और स्मारकों को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि, बचावकर्मियों ने इस दौरान कई लोगों की जान बचाई. साथ ही लोगों को गाड़ी न चलाने की भी सलाह दी है.

वॉशिंगटन: अमेरिका में बारिश से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है. इस बाढ़ ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बारिश का आलम ये है कि बाढ़ का पानी व्हाइट हाउस के बेसमेंट तक में घुस गया और कई लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अमेरिका में भारी बारिश से मची तबाही

बता दें, बाढ़ के पानी में कई गाड़ियां भी डूब गईं हैं, जबकि कई गाड़ियों को बचावकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया है. अमेरिका में बाढ़ से मची भारी तबाही को लेकर देश की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने कहा कि यह काफी जानलेवा स्थिति है.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि अर्लिंग्टन (Arlington) के पास वर्जीनिया (Virginia) में 4.5 इंच बारिश दर्ज की गई. वहीं रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट (Ronald Reagan Washington National Airport) पर लगभग 3.4 इंच बारिश मापी गई. इसके अलावा फ्रेडरिक (Frederick) के पास मैरीलैंड (Maryland) में 6.3 इंच बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें: अमेरिका के शॉपिंग प्लाजा में भयानक धमाका, 21 लोग घायल

आपको बता दें, विभाग द्वारा जारी किये गए ये आंकड़े केवल दो घंटे के हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दो घंटो के भीतर हुई इस बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं.

वहीं आपदा के संबंध में वर्जीनिया (Virginia) के फेयरफैक्स काउंटी फायर एंड रेस्क्यू (Fairfax County Fire and Rescue) ने कहा कि उन्होंने पूरे काउंटी में बाढ़ से बचाने के लिए 30 से अधिक कॉल का जवाब दिया है.

गौरतलब है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वॉशिंगटन के उच्च संग्रहालयों और स्मारकों को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि, बचावकर्मियों ने इस दौरान कई लोगों की जान बचाई. साथ ही लोगों को गाड़ी न चलाने की भी सलाह दी है.

RESTRICTION SUMMARY: PART MUST CREDIT WJLA, NO ACCESS WASHINGTON DC MARKET, NO USE U.S. BROADCAST NETWORKS, NO RE-SALE, RE-USE OR ARCHIVE
SHOTLIST:
WJLA - MUST CREDIT WJLA, NO ACCESS WASHINGTON DC MARKET, NO USE U.S. BROADCAST NETWORKS, NO RE-SALE, RE-USE OR ARCHIVE
Arlington, Virginia - 8 July 2019
1. Wide of pick-up truck approaching high water in roadway
2. Wide of pick-up driver attaching cable to aid stranded vehicle
3. Moving shot showing inside of rescued vehicle, driver and water inside vehicle
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Washington, DC - 8 July 2019
4. Various of damp carpeting in White House basement
STORYLINE:
A slow-moving rainstorm has washed out roads, stranded drivers and soaked basements, including the White House's, during a chaotic morning commute in the national capital region.
The National Weather Service said the storm dumped about , about 4.5 inches near Arlington, Virginia, about 3.4 inches at Ronald Reagan Washington National Airport 6.3 inches of rain near Frederick, Maryland and in a two-hour period.
Virginia's Fairfax County Fire and Rescue said it responded to more than 30 calls for swift water rescues throughout the county.
Authorities advised people to avoid driving if possible. Neighboring Arlington County also reported numerous rescues.
Water gushed into the press workspace in the basement near the White House's West Wing.  
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.