शिकागो : अमेरिका के शिकागो के साउथ साइड में रविवार की सुबह एक पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस प्रवकता जोस जारा ने एक बयान में कहा, 'यह घटना सुबह करीब चार बज कर 40 मिनट पर हुई. जिन लोगों को गोली लगी, उनकी उम्र 20 से 44 वर्ष के बीच है.'
जारा ने घटना का और विवरण नहीं दिया है. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि क्या हमलावर एक ही व्यक्ति था, या गोलीबारी की वजह क्या थी?
दमकल विभाग के प्रवक्ता लैरी मेरिट ने शिकागो सन-टाइम्स से कहा कि गंभीर से लेकर नाजुक हालत वाले सात घायलों को अस्पताल ले जाया गया.