वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में लाखों मतदाताओं को प्रभावित करने को लेकर गूगल की निंदा की.
ट्रंप ने सोमवार देर रात ट्वीट किया, 'गूगल ने 2016 के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन के लिए 26 लाख से 1.6 करोड़ मतदाताओं को प्रभावित किया. यह क्लिंटन के एक समर्थक द्वारा सामने आया है, ट्रंप समर्थक द्वारा नहीं. गूगल पर मुकद्मा दायर करना चाहिए. मेरी जीत इससे बड़ी थी.'
हालांकि, ट्रंप ने जिस रिपोर्ट का उल्लेख अपने ट्वीट में किया वह 2017 में प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया कि 2016 के चुनाव के दौरान तैयारी में गूगल व दूसरे सर्च इंजनों ने पक्षपात किया.
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने एक पुराने शोधपत्र के हवाले से ट्वीट किया. ट्रंप ने इसमें कंजर्वेटिव वॉचडाग ग्रुप ज्यूडिश्यिल वॉच को भी अपने ट्वीट में टैग किया. इस ट्वीट में ट्रंप ने कहा, 'उन्हें जांच के लिए कहें, जो यह समझते हैं कि कंपनी पर मुकदमा करना चाहिए.'
पढ़ें: दसवीं बार दादा बने डोनाल्ड ट्रंप
एक बयान में गूगल ने कहा, 'इस शोधकर्ता के गलत दावे को 2016 में किए जाने के बाद खारिज कर दिया गया. जैसा कि हमने तब बयान दिया था कि हमने राजनीतिक भावना को प्रभावित करने के लिए सर्च परिणामों में हेरफेर करने की कोशिश नहीं की.'