न्यूयॉर्क : अमेरिकी पुलिस की बर्बरता के खिलाफ मंगलवार को पीड़ित परिवारों और उनके समर्थकों ने न्यूयॉर्क शहर में रैली निकाली. इसमें पुलिस हिंसा का शिकार हुए दर्जनों पीड़ित परिवारों के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लोगों पर जबरन अत्याचार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.
रैली के आयोजकों ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के लिए पुलिस की जवाबदेही और पारदर्शिता का आह्वान किया. इस रैली से पहले लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग पर मार्च भी किया था.
पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद न्यूयॉर्क के जनप्रतिनिधि एक कानून को निरस्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं, जिसमें पुलिस अधिकारियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड को लंबे समय तक गुप्त रखने का प्रावधान है. यह कानून समाप्त होने पर पुलिस अधिकारियों पर लगाम लग सकती है.
बता दें कि 25 मई को अमेरिका के मिनियापोलिस में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिकी पुलिस की बर्बरता पर सवाल उठे थे. इस अमानवीय घटना के बाद अमेरिका में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई थी.
पढ़ें-ब्रिटेन में नस्लवाद के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पीएम ने कहा- पुलिस पर हमला करने पर होगी कारवाई