ETV Bharat / international

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने अमेरिकियों से करुणा का भाव बनाए रखने की अपील की - a call to unite'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने वीडियो ट्वीट कर कोरोना वायरस निपटने के लिए सहानुभूति, करुणा तथा दया के गुणों को सबसे शक्तिशाली हथियार बताया है. जॉर्ज बुश का यह वीडियों ‘द कॉल टू यूनाइट’ कार्यक्रम का हिस्सा था, जिसे उन्होंने ट्वीट कर साझा किया. इस कार्यक्रम में अन्य जानी मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं.

ETV BHARAT
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश
author img

By

Published : May 3, 2020, 3:01 PM IST

ह्यूस्टन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अमेरिकियों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच सहानुभूति, करुणा तथा दया के गुणों को बनाए रखने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि यह शक्तिशाली हथियार हैं, जो इस जानलेवा बीमारी से निपटने में मदद करेंगे.

बुश ने शनिवार को लगभग तीन मिनट की वीडियो ट्वीट करते हुए लोगों को इस महामारी के दौरान अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया.

यह ट्वीट ‘द कॉल टू यूनाइट’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें जानी-मानी हस्तियां और प्रतिष्ठित लोग वैश्विक स्वास्थ्य संकट से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रेरणादायक वीडियो बना रहे हैं.

24 घंटे का यह कार्यक्रम फेसबुक, यूट्यूब और टि्वटर समेत विभिन्न ऑनलाइन मंचों पर लाइव दिखाया गया. इसे विशेष ओलंपिक के अध्यक्ष टिम श्रीवर ने आयोजित किया था.

बुश के अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, परोपकारी ओपरा विनफ्रे, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स तथा भारतीय-अमेरिकी लेखक दीपक चोपड़ा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

पढ़ें-विश्व में 34.84 लाख से ज्यादा संक्रमित, अमेरिका में सर्वाधिक मौतें

बुश ने अपने संदेश में कहा कि हम अपने पड़ोसियों से अलग रहकर उनकी मदद करते हैं. हम शारीरिक रूप से दूरी को भावनात्मक दूरी नहीं बनने दे सकते. याद रखिए कि सहानुभूति और दयालुता की भावना आवश्यक है, देश के उबरने के लिए शक्तिशाली हथियार हैं. यहां तक कि उचित सामाजिक दूरी बनाते हुए भी हम दूसरों की मदद करने का तरीका खोज सकते हैं.

ह्यूस्टन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अमेरिकियों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच सहानुभूति, करुणा तथा दया के गुणों को बनाए रखने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि यह शक्तिशाली हथियार हैं, जो इस जानलेवा बीमारी से निपटने में मदद करेंगे.

बुश ने शनिवार को लगभग तीन मिनट की वीडियो ट्वीट करते हुए लोगों को इस महामारी के दौरान अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया.

यह ट्वीट ‘द कॉल टू यूनाइट’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें जानी-मानी हस्तियां और प्रतिष्ठित लोग वैश्विक स्वास्थ्य संकट से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रेरणादायक वीडियो बना रहे हैं.

24 घंटे का यह कार्यक्रम फेसबुक, यूट्यूब और टि्वटर समेत विभिन्न ऑनलाइन मंचों पर लाइव दिखाया गया. इसे विशेष ओलंपिक के अध्यक्ष टिम श्रीवर ने आयोजित किया था.

बुश के अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, परोपकारी ओपरा विनफ्रे, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स तथा भारतीय-अमेरिकी लेखक दीपक चोपड़ा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

पढ़ें-विश्व में 34.84 लाख से ज्यादा संक्रमित, अमेरिका में सर्वाधिक मौतें

बुश ने अपने संदेश में कहा कि हम अपने पड़ोसियों से अलग रहकर उनकी मदद करते हैं. हम शारीरिक रूप से दूरी को भावनात्मक दूरी नहीं बनने दे सकते. याद रखिए कि सहानुभूति और दयालुता की भावना आवश्यक है, देश के उबरने के लिए शक्तिशाली हथियार हैं. यहां तक कि उचित सामाजिक दूरी बनाते हुए भी हम दूसरों की मदद करने का तरीका खोज सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.