ह्यूस्टन : भारतीय मूल के अमेरिकी प्रेस्टन कुलकर्णी ने टेक्सस 22वें कांग्रेस जिले के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी मंगलवार को आसानी से जीत लिया और वह नवम्बर में रिपब्लिकन उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
कुलकर्णी (40) एक पूर्व राजनयिक हैं, जो इराक, इजराइल और ताइवान में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने अटॉर्नी एन डेविस मूर और पियरलैंड सिटी काउंसिल के पूर्व सदस्य डेरिक रीड को मंगलवार को पार्टी चुनाव में परास्त किया.
कुलकर्णी का मुकाबला 26 मई को रिपब्लिकन प्राइमरी के विजेता से होगा.
ये भी पढ़ें-चीनी दोस्त को नस्ली हमले से बचाने की कोशिश में भारतीय मूल की लड़की की पिटाई
कुलकर्णी एक भारतीय उपन्यासकार और शिक्षाविद के पुत्र हैं, जो 1969 में अमेरिका चले गए थे.