ETV Bharat / international

चिली : जंगल में फैली आग बंदरगाह तक पहुंची, क्रिसमस पर बेघर हुए कई परिवार

चिली के रोकुयांट और सैन रोके पहाड़ियों पर आग फैल गई है. इस कारण करीब 200 मकानों को क्षति पहुंच गई है. आग फैल जाने से क्रिसमस के मौके पर दर्जनों परिवार बेघर हो गए. हालांकि, इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 12 दमकल कर्मी झुलस गए. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 12:43 PM IST

वालपारैसो : चिली के बंदरगाह शाह वालपारैसो के एक जंगल में लगी आग के दो पहाड़ियों पर बसे मकानों में फैल जाने से क्रिसमस के मौके पर दर्जनों परिवार बेघर हो गए.

वालपारैसो में मंगलवार को लगी आग रोकुयांट और सैन रोके पहाड़ियों पर फैल गई जिस पर बुधवार तक काबू नहीं पाया जा सका. इसके कारण करीब 200 मकानों को क्षति पहुंची.

हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 12 दमकल कर्मी झुलस गए.

गृह मंत्री गोंजालो ब्लुमेल ने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने की दिशा में काफी प्रगति हुई है, लेकिन इस पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.

इसे भी पढ़ें- चिली : जंगल में आग से 100 से अधिक घर खाक

सेंटियागो में राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने बताया कि प्राधिकारियों ने अभी इस बात का आकलन नहीं किया है कि आग के कारण मकानों को कितना नुकसान पहुंचा है.

रोकुयांट पहाड़ी पर रहने वाले फैबियन ओल्गुइन ने कहा, 'जब आग लगी तब हम पार्टी की तैयारी कर रहे थे. यह सब इतना जल्दी हुआ कि हम कोई भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए.'

ब्लुमेल ने कहा, 'इस बात के संकेत मिले है कि यह आग संभवत: जानूबझकर लगाई गई.'

बता दें कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.

वालपारैसो : चिली के बंदरगाह शाह वालपारैसो के एक जंगल में लगी आग के दो पहाड़ियों पर बसे मकानों में फैल जाने से क्रिसमस के मौके पर दर्जनों परिवार बेघर हो गए.

वालपारैसो में मंगलवार को लगी आग रोकुयांट और सैन रोके पहाड़ियों पर फैल गई जिस पर बुधवार तक काबू नहीं पाया जा सका. इसके कारण करीब 200 मकानों को क्षति पहुंची.

हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 12 दमकल कर्मी झुलस गए.

गृह मंत्री गोंजालो ब्लुमेल ने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने की दिशा में काफी प्रगति हुई है, लेकिन इस पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.

इसे भी पढ़ें- चिली : जंगल में आग से 100 से अधिक घर खाक

सेंटियागो में राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने बताया कि प्राधिकारियों ने अभी इस बात का आकलन नहीं किया है कि आग के कारण मकानों को कितना नुकसान पहुंचा है.

रोकुयांट पहाड़ी पर रहने वाले फैबियन ओल्गुइन ने कहा, 'जब आग लगी तब हम पार्टी की तैयारी कर रहे थे. यह सब इतना जल्दी हुआ कि हम कोई भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए.'

ब्लुमेल ने कहा, 'इस बात के संकेत मिले है कि यह आग संभवत: जानूबझकर लगाई गई.'

बता दें कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.VALPARAISO FES4
CHILE-FIRE
Families homeless over Christmas after forest fire in Chilean port
         Valparaso (Chile) Dec 26 (AFP) Dozens of families found themselves homeless on Christmas after a forest fire in the Chilean tourist port city of Valparaiso burned through two hillside neighbourhoods.
         The fire broke out Tuesday, blazing across Rocuant and San Roque hills and continued to burn on Wednesday, though with less intensity. About 200 homes were "affected" by the fire in a matter of hours.
         There were no deaths from the fire that had burned 150 hectares (370 acres), though 12 volunteer fire fighters were injured.
         Interior Minister Gonzalo Blumel said while "there has been a lot of progress in controlling the fire," it was "not controlled."
         Authorities had not yet evaluated the extent of the damage to the affected homes, some of which were destroyed while others sustained varying degrees of damage, the National Emergency Office in Santiago said.
         The blaze started in grassy and wooded areas and rapidly advanced to populated neighbourhoods in Valparaiso, about 120 kilometers northwest of Santiago.
         "We were preparing for parties when the fire started. It all happened so quickly, we weren't able to get anything out," said Fabian Olguin, 28, who lives on Rocuant hill.
         "Horrible, terrible to see the homes of my neighbours on fire, my home... Unfortunately we are all homeless," a tearful Silvia Puga said.
         The cause of the fire, and that of a smaller blaze, was under investigation.
         "There are indications that this fire could be intentional," Blumel said. (AFP)
NSD
NSD
12260718
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.