नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 के पास उस समय रोड पर अफरा तफरी मच गई, जब एक चलती हुई कार में अचानक से धुआ उठा और देखते ही देखते कार में आग लग गई. चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक आग भड़क गई, और देखते-देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. पल भर में पूरी कार जल कर राख हो गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की यूनिट द्वारा जब तक आग को काबू में करते, उससे पहले ही कार जलकर राख हो चुकी थी. राहत की बात है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
ड्राइवर ने कूद कर बचाई जानः नोएडा के सेक्टर 44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज के पास एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. ड्राईवर, आग को देखते ही गाड़ी से कूदकर बाहर आ गया. जिससे उसकी जान बच गई. इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फायर स्टेशन को दी गई. मौके पर पहुंची थाना 39 पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
फायर बिग्रेड के पहुंचने तक का जल कर राखः चीफ फायर आफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को महामाया बालिका इंटर कॉलेज के पास कार में आग लगने की सूचना मिली, तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ी को मौके पर भेजा गया, आग पर काबू पा लिया गया, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
कार में आग लगने के सभी पहलुओं कि जांच: फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है. कार को रोड से किनारे हटा दिया गया है और यातायात सुचारू रूप से चालू है. बता दें कि दिल्ली में कारों और अन्य वहानों में आग लगने की घटनाएं इससे पहले भी पेश आचुकी हैं. इन घटनाओं में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ.
यह भी पढ़ेंः