ETV Bharat / international

चिली : जंगल में आग से 100 से अधिक घर खाक

चिली के जगंलों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. यह आग चिली के तटीय शहर वैलपराइसो के जंगलों में लगी है, जिसकी चपेट में आकर 120 घर नष्ट हो गए हैं. आग बुझाने के लिए शहर के सभी दमकलकर्मियों को लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

forest fire in chile
जंगल की आग में 100 से ज्यादा घर तबाह
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:16 PM IST

सेंटियागो : चिली के तटीय शहर वैलपराइसो के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है और आग की चपेट में आकर 120 घर नष्ट हो गए हैं. आग की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी.

दक्षिण अमेरिका में चिली का वैलपराइसो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वैलपराइसो के मेयर जॉर्ज शार्प ने 'कैनल 24 होरस' को बताया कि आग 'जान बूझकर' लगी है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

जंगल की आग में 100 से ज्यादा घर तबाह

शहर के सभी दमकलकर्मियों को रोक्युएंट और सैन रोक इलाकों में आग बुझाने के काम में लगाया है. इस बीच, इन इलाकों में लगभग 90,000 लोगों को बिजली की कटौती का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-अमेरिका : लास वेगास के अपार्टमेंट में आग से छह लोगों की मौत, 13 घायल

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लगभग 445 एकड़ घास के मैदान पहले ही आग से तबाह हो चुके हैं.

सेंटियागो : चिली के तटीय शहर वैलपराइसो के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है और आग की चपेट में आकर 120 घर नष्ट हो गए हैं. आग की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी.

दक्षिण अमेरिका में चिली का वैलपराइसो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वैलपराइसो के मेयर जॉर्ज शार्प ने 'कैनल 24 होरस' को बताया कि आग 'जान बूझकर' लगी है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

जंगल की आग में 100 से ज्यादा घर तबाह

शहर के सभी दमकलकर्मियों को रोक्युएंट और सैन रोक इलाकों में आग बुझाने के काम में लगाया है. इस बीच, इन इलाकों में लगभग 90,000 लोगों को बिजली की कटौती का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-अमेरिका : लास वेगास के अपार्टमेंट में आग से छह लोगों की मौत, 13 घायल

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लगभग 445 एकड़ घास के मैदान पहले ही आग से तबाह हो चुके हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT SRG
.DUBAI FES39
UAE-INDIANS-ACCIDENT
2 Indian students killed in road accident in Dubai
         Dubai, Dec 25 (PTI) Two Indian students were killed in a road accident in Dubai in the early hours of Christmas Day on Wednesday, according to media reports.
         Rohit Krishnakumar, 19, and Sharat Kumar, 21, both from Kerala, were returning from a Christmas party when they met with the accident, The Khaleej Times reported.
         Both died on the spot, the paper said.
         While Krishnakumar was pursing higher studies in the UK, Kumar was studying in a university in the US, it said.
         They were spending their university break in Dubai with family.
         The two had completed their schooling in Delhi Private School, Dubai, the Gulf News reported. PTI IND
ZH
ZH
ZH
12251626
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.