शिकागो : अमेरिका के शिकागो शहर के दक्षिणी हिस्से में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत के महज कुछ घंटे बाद ही पश्चिमी इलाके में भी इसी तरह की घटना सामने आई, जिसमें बाहर खड़े पांच लोगों को गोली मार दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयानुसार मंगलवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर गार्फील्ड पार्क के नजदीक चार पुरुषों और एक महिला को गोली मारी गई, 'संभवत: इसे कई हमलावरों ने अंजाम दिया है.' सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 38 वर्षीय एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.
शहर के पश्चिमी हिस्से में गोलीबारी की यह घटना दक्षिण हिस्से में हुई गोलीबारी की घटना के करीब 16 घंटे बाद हुई है. जिसमें तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई थी.
पढ़ें : अमेरिका के तीन राज्यों में गोलीबारी की घटना, दो की मौत, 30 घायल
पुलिस के मुताबिक अबतक गोलीबारी की दोनों घटनाओं में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
(एपी)