ETV Bharat / international

अमेरिका में जनगणना में सिखों की पहली बार होगी अलग गणना

संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार जनगणना में सीखों की गणना अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी. इससे अमेरिका में रह रहे सिख समुदाय के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसपर 'सिख सोसायटी आफ सान डिएगो' के बलजीत सिंह ने कहा कि इससे अमेरिका में अन्य जातीय समुदायों के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

census of sikhs in america
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 7:30 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका में पहली बार सिखों की गणना 2020 जनगणना में अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी. यह जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के एक संगठन ने दी और इसे एक मील का पत्थर करार दिया.

'सिख सोसायटी आफ सान डिएगो' बलजीत सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के प्रयास फलीभूत हुए हैं.

उन्होंने कहा, 'इससे राष्ट्रीय तौर पर न केवल सिख समुदाय बल्कि अमेरिका में अन्य जातीय समुदायों के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त हुआ है.'

'यूनाइटेड सिख्स' ने इसे एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब अल्पसंख्यक समुदाय की गणना अमेरिका में प्रत्येक 10 वर्ष पर होने वाली गणना में की जाएगी और उसे अंकित किया जाएगा.

'यूनाइटेड सिख्स' के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल के समय में 'यूएस सेंसस' के साथ कई बैठकें की हैं और आखिरी बैठक सान डिएगो में छह जनवरी को हुई थी.

'यूएस सेंसस' के उप निदेशक रोन जार्मिन ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि अमेरिका में सिखों की वास्तविक संख्या सुनिश्चित करने के लिए एक अलग गणना जरूरी है.'

पढ़ें-अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी हवाई अड्डे को रॉकेटों से निशाना बनाया गया

यूनाइटेड सिख्स के अनुसार अनुमान के अनुसार अमेरिका में रहने वाले सिखों की संख्या 10 लाख है.

वाशिंगटन : अमेरिका में पहली बार सिखों की गणना 2020 जनगणना में अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी. यह जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के एक संगठन ने दी और इसे एक मील का पत्थर करार दिया.

'सिख सोसायटी आफ सान डिएगो' बलजीत सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के प्रयास फलीभूत हुए हैं.

उन्होंने कहा, 'इससे राष्ट्रीय तौर पर न केवल सिख समुदाय बल्कि अमेरिका में अन्य जातीय समुदायों के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त हुआ है.'

'यूनाइटेड सिख्स' ने इसे एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब अल्पसंख्यक समुदाय की गणना अमेरिका में प्रत्येक 10 वर्ष पर होने वाली गणना में की जाएगी और उसे अंकित किया जाएगा.

'यूनाइटेड सिख्स' के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल के समय में 'यूएस सेंसस' के साथ कई बैठकें की हैं और आखिरी बैठक सान डिएगो में छह जनवरी को हुई थी.

'यूएस सेंसस' के उप निदेशक रोन जार्मिन ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि अमेरिका में सिखों की वास्तविक संख्या सुनिश्चित करने के लिए एक अलग गणना जरूरी है.'

पढ़ें-अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी हवाई अड्डे को रॉकेटों से निशाना बनाया गया

यूनाइटेड सिख्स के अनुसार अनुमान के अनुसार अमेरिका में रहने वाले सिखों की संख्या 10 लाख है.

Intro:Body:

अमेरिका में जनगणना में सिखों की पहली बार होगी अलग गणना



वाशिंगटन, 15 जनवरी (भाषा) अमेरिका में पहली बार सिखों की गणना 2020 जनगणना में अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी. यह जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के एक संगठन ने दी और इसे एक मील का पत्थर करार दिया.



'सिख सोसायटी आफ सान डिएगो' बलजीत सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के प्रयास फलीभूत हुए हैं.



उन्होंने कहा, 'इससे राष्ट्रीय तौर पर न केवल सिख समुदाय बल्कि अमेरिका में अन्य जातीय समुदायों के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त हुआ है.'



'यूनाइटेड सिख्स' ने इसे एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब अल्पसंख्यक समुदाय की गणना अमेरिका में प्रत्येक 10 वर्ष पर होने वाली गणना में की जाएगी और उसे अंकित किया जाएगा.



'यूनाइटेड सिख्स' के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल के समय में 'यूएस सेंसस' के साथ कई बैठकें की हैं और आखिरी बैठक सान डिएगो में छह जनवरी को हुई थी.



'यूएस सेंसस' के उप निदेशक रोन जार्मिन ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि अमेरिका में सिखों की वास्तविक संख्या सुनिश्चित करने के लिए एक अलग गणना जरूरी है.'



यूनाइटेड सिख्स के अनुसार अनुमान के अनुसार अमेरिका में रहने वाले सिखों की संख्या 10 लाख है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.