ETV Bharat / international

'सुपर ट्यूसडे' : डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में मुकाबला अब बाइडेन और सैंडर्स के बीच

'सुपर ट्यूसडे' की प्राइमरीज में अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और सीनेटर बर्नी सैंडर्स के बीच मुकाबला कड़ा हो गया है. दोनों नेताओं ने 'सुपर ट्यूसडे' की प्राइमरीज में अच्छी जीत दर्ज की है. इस बीच, रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में प्राइमरीज में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है.

etvbharat
बर्नी सैंडर्स और जो बाइडेन
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 3:27 PM IST

वाशिंगटन : 'सुपर ट्यूसडे' की प्राइमरीज में अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और सीनेटर बर्नी सैंडर्स के बीच मुकाबला कड़ा हो गया है. दोनों नेताओं ने 'सुपर ट्यूसडे' की प्राइमरीज में अच्छी जीत दर्ज की है.

इस बीच, रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में प्राइमरीज में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है.

बाइडेन ने मुख्य दक्षिणी राज्यों में जीत हासिल की है. आठ राज्यों में जीत दर्ज करने से हाल के दिनों में उनकी उम्मीदवारी के अभियान को गति मिली है.

वहीं, बाइडेन से मुकाबला कर रहे बर्नी सैंडर्स को अपने गृह राज्यों वरमोंट, कोलोराडो और उताह में जीत मिली. हालांकि, सेंडर्स का कैलिफोर्निया में जीत हासिल करना उनके लिए आने वाले समय में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में अहम माना जा रहा है.

बाइडेन ने मैसाचुसेट्स, अलाबामा, ओकलाहोमा, टेनेसी, उत्तरी कैरोलीना, आर्कासांस, मिनेसोटा और वर्जीनिया में जीत दर्ज की. हालांकि, मिनेसोटा में सैंडर्स को मजबूत दावेदार माना जा रहा था. बाइडेन और सैंडर्स के बीच माइने और टेक्सास में भी कड़ी टक्कर है.

पिछले सप्ताहांत में दक्षिण कैरोलीना प्राइमरी में जीत दर्ज करने वाले पूर्व उप राष्ट्रपति ने अफ्रीकी अमेरिकी बहुल राज्यों में भी जीत हासिल की थी.

वर्जीनिया में बाइडेन की जीत काफी अहम है क्योंकि वरमोंट सीनेटर बर्नी सैंडर्स और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइक ब्लूमबर्ग से उन्हें पिछले हफ्ते कड़ी टक्कर मिली थी.

व्हाइट हाउस की दौड़ में कामयाब होते दिख रहे बाइडेन ने कहा, 'हम ऐसा अभियान तैयार कर रहे हैं जो पार्टी को एक कर सकता है और डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकता है लेकिन हमें ऐसा करने के लिए आपकी मदद चाहिए.'

अपने जोरदार भाषण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए सैंडर्स ने उन्हें 'देश के इतिहास में सबसे खतरनाक राष्ट्रपति' करार दिया. वहीं, बाइडेन पर भी सैंडर्स ने उन्हें इराक पर हमले के पक्ष में जाने पर निशाना साधा.

वहीं, अपने प्रचार पर भारी भरकम रकम खर्च करने के बावजूद अरबपति कारोबारी ब्लूमबर्ग को अमेरिका के छोटे से हिस्से समोआ के अलावा कहीं भी समर्थन हासिल नहीं हुआ. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज की रात अब तक सबसे बड़ी हार मिनी माइक ब्लूमबर्ग की हुई है.

शुरुआती अभियान में पिछड़ रहे बाइडेन को पिछले शनिवार दक्षिणी कैरोलीना में जीत दर्ज करने के बाद मजबूती मिली.

बाइडेन तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में हैं. इससे पहले वर्ष 1998 और 2008 में भी उन्हें निराशा हाथ लगी थी.

अफगानिस्तान के सैन्य अड्डों पर तालिबान के हमले, शांति वार्ता पर खतरे के बादल

तीन मार्च को 'सुपर ट्यूसडे' के दिन 14 राज्यों में राष्ट्रपति चुनाव की प्राइमरी (प्राथमिक चुनाव) हुई, जिनमें अलाबामा, अर्कांसस, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, माइने, मैसाचुसेट्स, मिनिसोटा, नार्थ कैरोलाइना, ओक्लोहामा, टेनेसी, टेक्सास, उताह, वरमोंट और वर्जीनिया शामिल हैं.

वाशिंगटन : 'सुपर ट्यूसडे' की प्राइमरीज में अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और सीनेटर बर्नी सैंडर्स के बीच मुकाबला कड़ा हो गया है. दोनों नेताओं ने 'सुपर ट्यूसडे' की प्राइमरीज में अच्छी जीत दर्ज की है.

इस बीच, रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में प्राइमरीज में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है.

बाइडेन ने मुख्य दक्षिणी राज्यों में जीत हासिल की है. आठ राज्यों में जीत दर्ज करने से हाल के दिनों में उनकी उम्मीदवारी के अभियान को गति मिली है.

वहीं, बाइडेन से मुकाबला कर रहे बर्नी सैंडर्स को अपने गृह राज्यों वरमोंट, कोलोराडो और उताह में जीत मिली. हालांकि, सेंडर्स का कैलिफोर्निया में जीत हासिल करना उनके लिए आने वाले समय में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में अहम माना जा रहा है.

बाइडेन ने मैसाचुसेट्स, अलाबामा, ओकलाहोमा, टेनेसी, उत्तरी कैरोलीना, आर्कासांस, मिनेसोटा और वर्जीनिया में जीत दर्ज की. हालांकि, मिनेसोटा में सैंडर्स को मजबूत दावेदार माना जा रहा था. बाइडेन और सैंडर्स के बीच माइने और टेक्सास में भी कड़ी टक्कर है.

पिछले सप्ताहांत में दक्षिण कैरोलीना प्राइमरी में जीत दर्ज करने वाले पूर्व उप राष्ट्रपति ने अफ्रीकी अमेरिकी बहुल राज्यों में भी जीत हासिल की थी.

वर्जीनिया में बाइडेन की जीत काफी अहम है क्योंकि वरमोंट सीनेटर बर्नी सैंडर्स और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइक ब्लूमबर्ग से उन्हें पिछले हफ्ते कड़ी टक्कर मिली थी.

व्हाइट हाउस की दौड़ में कामयाब होते दिख रहे बाइडेन ने कहा, 'हम ऐसा अभियान तैयार कर रहे हैं जो पार्टी को एक कर सकता है और डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकता है लेकिन हमें ऐसा करने के लिए आपकी मदद चाहिए.'

अपने जोरदार भाषण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए सैंडर्स ने उन्हें 'देश के इतिहास में सबसे खतरनाक राष्ट्रपति' करार दिया. वहीं, बाइडेन पर भी सैंडर्स ने उन्हें इराक पर हमले के पक्ष में जाने पर निशाना साधा.

वहीं, अपने प्रचार पर भारी भरकम रकम खर्च करने के बावजूद अरबपति कारोबारी ब्लूमबर्ग को अमेरिका के छोटे से हिस्से समोआ के अलावा कहीं भी समर्थन हासिल नहीं हुआ. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज की रात अब तक सबसे बड़ी हार मिनी माइक ब्लूमबर्ग की हुई है.

शुरुआती अभियान में पिछड़ रहे बाइडेन को पिछले शनिवार दक्षिणी कैरोलीना में जीत दर्ज करने के बाद मजबूती मिली.

बाइडेन तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में हैं. इससे पहले वर्ष 1998 और 2008 में भी उन्हें निराशा हाथ लगी थी.

अफगानिस्तान के सैन्य अड्डों पर तालिबान के हमले, शांति वार्ता पर खतरे के बादल

तीन मार्च को 'सुपर ट्यूसडे' के दिन 14 राज्यों में राष्ट्रपति चुनाव की प्राइमरी (प्राथमिक चुनाव) हुई, जिनमें अलाबामा, अर्कांसस, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, माइने, मैसाचुसेट्स, मिनिसोटा, नार्थ कैरोलाइना, ओक्लोहामा, टेनेसी, टेक्सास, उताह, वरमोंट और वर्जीनिया शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.