लीमा: उत्तरी पेरू में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी गई है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएनजीएस) की ओर से दी गई.
अमेरिका के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर कहा, सुनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि भूकंप पृथ्वी के अंदर काफि गहरा है. आपको बता दें कि पेरू के जियोफिजिक्स इंस्टीट्यूट ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है जबकि पेरू के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के झटके से स्थानीय लोगों को ,कोई नुकसान नहीं हुआ है.
पढ़ें: हवाई में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अंदेशा नहीं
साथ ही अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि उपरिकेंद्र 110 किलोमीटर (68 मील) की गहराई पर था. एजेंसी ने कहा है कि दक्षिण अमेरिका में अधिकांश बड़े भूकंप 70 किलोमीटर की अधिकतम गहराई पर होते हैं.
आपको बता दें कि भूकंप राजधानी लीमा सहित पेरू के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में महसूस किया गया था. अमेरिका स्थित पेसिफिक सूनामी वॉर्निंग सेंटर ने कहा है कि सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर सुनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि भूकंप का केंद्र पृथ्वी के अंदर बहुत गहराई में था.