ETV Bharat / international

भूकंप के तेज झटकों से कांपा पेरु, रिक्‍टर पैमाने पर 8.0 की तीव्रता - Peru

यूएसजीएस रिपोर्ट के अनुसार, पेरु-ब्राजील की सीमा में 8.0 तीव्रता वाला भूकंप आया है, जिसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

पेरू में 8.0 की तीव्रता का भूकंप
author img

By

Published : May 26, 2019, 5:05 PM IST

Updated : May 28, 2019, 4:11 PM IST

लीमा: उत्तरी पेरू में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी गई है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएनजीएस) की ओर से दी गई.

अमेरिका के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर कहा, सुनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि भूकंप पृथ्वी के अंदर काफि गहरा है. आपको बता दें कि पेरू के जियोफिजिक्स इंस्टीट्यूट ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है जबकि पेरू के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के झटके से स्थानीय लोगों को ,कोई नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ें: हवाई में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अंदेशा नहीं

साथ ही अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि उपरिकेंद्र 110 किलोमीटर (68 मील) की गहराई पर था. एजेंसी ने कहा है कि दक्षिण अमेरिका में अधिकांश बड़े भूकंप 70 किलोमीटर की अधिकतम गहराई पर होते हैं.

भूकंप के तेज झटकों से कांपा पेरु

आपको बता दें कि भूकंप राजधानी लीमा सहित पेरू के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में महसूस किया गया था. अमेरिका स्थित पेसिफिक सूनामी वॉर्निंग सेंटर ने कहा है कि सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर सुनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि भूकंप का केंद्र पृथ्वी के अंदर बहुत गहराई में था.

लीमा: उत्तरी पेरू में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी गई है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएनजीएस) की ओर से दी गई.

अमेरिका के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर कहा, सुनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि भूकंप पृथ्वी के अंदर काफि गहरा है. आपको बता दें कि पेरू के जियोफिजिक्स इंस्टीट्यूट ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है जबकि पेरू के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के झटके से स्थानीय लोगों को ,कोई नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ें: हवाई में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अंदेशा नहीं

साथ ही अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि उपरिकेंद्र 110 किलोमीटर (68 मील) की गहराई पर था. एजेंसी ने कहा है कि दक्षिण अमेरिका में अधिकांश बड़े भूकंप 70 किलोमीटर की अधिकतम गहराई पर होते हैं.

भूकंप के तेज झटकों से कांपा पेरु

आपको बता दें कि भूकंप राजधानी लीमा सहित पेरू के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में महसूस किया गया था. अमेरिका स्थित पेसिफिक सूनामी वॉर्निंग सेंटर ने कहा है कि सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर सुनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि भूकंप का केंद्र पृथ्वी के अंदर बहुत गहराई में था.

ZCZC
PRI GEN INT
.LIMA FGN9
PERU-LD QUAKE
8.0-magnitude earthquake hits Peru, no injuries reported
         Lima, May 26 (AFP) An 8.0-earthquake struck northern Peru in the early hours of Sunday but there were no immediate reports of injuries or damage.
         The US Geological Survey said the epicenter was at a depth of 110 kilometers (68 miles). The agency has previously said that most big quakes in South America occur at a maximum depth of 70 kilometers.
         The quake hit at 0741 GMT about 75 kilometers southeast of the town of Lagunas, along the Amazon basin near the border with Brazil.
         "Some casualties and damage are possible and the impact should be relatively localized," USGS said in a preliminary assessment.
         The Geophysics Institute of Peru said the quake measured 7.2 magnitude while Peruvian authorities said the tremor caused alarm among locals but no damage was reported.
         The earthquake was felt in northern and central Peru, including the capital Lima.
"Based on all available data... there is no tsunami threat because the earthquake is located too deep inside the earth," the US-based Pacific Tsunami Warning Center said.
         In February a quake measuring 7.5 with its epicenter in neighboring Ecuador rattled the coast and Amazon region of northern Peru.
         It left nine people injured and caused damage in Ecuador, but Peru was unscathed.
Peru is located in a seismically active region, and on January 14 last year a quake measuring 7.3 killed two people and toppled buildings near the southern city of Arequipa. (AFP)

PMS
PMS
05261508
NNNN
Last Updated : May 28, 2019, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.