ETV Bharat / international

अमेरिका ने मार गिराया ईरान का ड्रोन: ट्रंप - us warns iran for interfering in us security

अमेरिका ने इरान के एक ड्रोन को मार गिराया है.अमेरिका के इस कदम से ईरान और अमेरिका के बीच का तनाव और बढ़ गया है. अमेरिका ने कहा हमने रक्षात्मक कदम उठाया है.

अमेरिका ने इरान के एक ड्रोन को मार गिराया है
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 1:41 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नौसेना के एक पोत ने होरुम्ज जलडमरूमध्य में एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया है जो उसकी सीमा के काफी करीब आ गया था.
अमेरिका के इस कदम से दोनों देश के बीच पहले से ही चल रहे तनाव के और बढ़ जाने की आशंका है.
पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जोनाथन होफ्फमेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे हुई जब अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस बॉक्सर अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में जलडमरूमध्य से गुजर रहा था.

ट्रंप ने कहा कि युद्धपोत बॉक्सर को ईरानी ड्रोन पर यह रक्षात्मक कार्रवाई इसलिए करनी पड़ी क्योंकि वह “बहुत नजदीक आ गया था” तकरीबन 1000 यार्ड की दूरी पर. उन्होंने कहा कि इस ड्रोन से कई बार वापस जाने को कहा गया लेकिन वह इसे नजरअंदाज करता रहा तथा पोत एवं चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा था.

राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “ड्रोन को तत्काल मार गिराया गया. अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में पोतों के संचालन के खिलाफ यह ईरान के उकसावे एवं शत्रुतापूर्ण हरकतों में से सबसे नयी घटना है.”

होफ्फमेन ने कहा कि इस मानव रहित विमान (ड्रोन) को पोत एवं उसके चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कारण मार गिराया गया क्योंकि यह बहुत करीब आ गया था.

पढ़ें: भारत ने की इराक हमले की निंदा, तुर्की राजनयिक की हुई थी इसमें मौत

ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका अपने कर्मियों, संस्थाओं एवं हितों की रक्षा का अधिकार रखता है. साथ ही उन्होंने सभी देशों से ईरान की इस हरकत की निंदा करने की भी अपील की जिसके बारे में उनका कहना है कि यह नौवहन एवं वैश्विक वाणिज्य की स्वतंत्रता को बाधित करने का ईरान का प्रयास है.

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नौसेना के एक पोत ने होरुम्ज जलडमरूमध्य में एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया है जो उसकी सीमा के काफी करीब आ गया था.
अमेरिका के इस कदम से दोनों देश के बीच पहले से ही चल रहे तनाव के और बढ़ जाने की आशंका है.
पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जोनाथन होफ्फमेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे हुई जब अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस बॉक्सर अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में जलडमरूमध्य से गुजर रहा था.

ट्रंप ने कहा कि युद्धपोत बॉक्सर को ईरानी ड्रोन पर यह रक्षात्मक कार्रवाई इसलिए करनी पड़ी क्योंकि वह “बहुत नजदीक आ गया था” तकरीबन 1000 यार्ड की दूरी पर. उन्होंने कहा कि इस ड्रोन से कई बार वापस जाने को कहा गया लेकिन वह इसे नजरअंदाज करता रहा तथा पोत एवं चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा था.

राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “ड्रोन को तत्काल मार गिराया गया. अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में पोतों के संचालन के खिलाफ यह ईरान के उकसावे एवं शत्रुतापूर्ण हरकतों में से सबसे नयी घटना है.”

होफ्फमेन ने कहा कि इस मानव रहित विमान (ड्रोन) को पोत एवं उसके चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कारण मार गिराया गया क्योंकि यह बहुत करीब आ गया था.

पढ़ें: भारत ने की इराक हमले की निंदा, तुर्की राजनयिक की हुई थी इसमें मौत

ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका अपने कर्मियों, संस्थाओं एवं हितों की रक्षा का अधिकार रखता है. साथ ही उन्होंने सभी देशों से ईरान की इस हरकत की निंदा करने की भी अपील की जिसके बारे में उनका कहना है कि यह नौवहन एवं वैश्विक वाणिज्य की स्वतंत्रता को बाधित करने का ईरान का प्रयास है.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN2
US-IRAN-LD DRONE
US shoots down Iranian drone: Trump
By Lalit K Jha
          Washington, Jul 19 (PTI) President Donald Trump has said a United States naval ship destroyed an Iranian drone in the Strait of Horumz after coming within its "threatening range", a development that is likely to escalate the simmering tensions between the two countries.
          The incident took place at approximately 10 am local time when the amphibious ship, USS Boxer, was in the international waters conducting a planned inbound transit of the strait, Pentagon chief spokesperson Jonathan Hoffman said on Thursday.
          Trump said the Boxer took defensive action against the Iranian drone, which had "closed into a very, very near distance", approximately 1,000 yards. He said it ignored multiple calls to stand down and was threatening the safety of the ship and the crew.
          "The drone was immediately destroyed. This is the latest of many provocative and hostile actions by Iran against vessels operating in international waters," the president told reporters at the White House.
          Hoffman said the fixed wing unmanned aerial system (UAS) was shot down to ensure the safety of the ship and its crew after the drone "closed within a threatening range".
          Trump asserted that the US reserved the right to defend its personnel, facilities and interests, calling upon all nations to condemn what he said was Iran's attempts to "disrupt" freedom of navigation and global commerce.
          "I also call on other nations to protect their ships as they go through the strait and to work with us in the future," he added. PTI
LKJ
HMB
07190212
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.